हिंदी सिनेमाई दुनिया में कितने ही स्टार्स का डंका बजा है। कुछ का ताल्लुक फिल्मी परिवार से रहा है तो कुछ नहीं अपने दम पर यहां पहचान बनाई है। इंडिया की फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने वाले इन सितारों का कनेक्शन कहीं ना कहीं पाकिस्तान से है। कैसे आइये जानते हैं। मुंबई वो जगह है, जहां कई स्टार्स को फिल्म इंडस्ट्री में नाम, शोहरत, इज्जत, रुतबा, वगेरह सब कुछ मिला। इनमें से कुछ नाम तो ऐसे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में ऐसा मुकाम हासिल किया, जहां तक पहुंचना कई लोगों का सपना होता है। ये सभी स्टार्स कहीं ना कहीं पाकिस्तान से नाता रखते हैं। कैसे? आइए जानते हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में तमाम सितारे ऐसे हैं, जिनके पूर्वजों का जन्म पाकिस्तान में हुआ। आज की पोस्ट में हम उन सितारों के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने जन्म हिंदुस्तान में लिया, लेकिन कहीं न कहीं उनकी जड़ें पाकिस्तान से जुड़ी हैं।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का जन्म इलाहाबाद में हुआ था। इनकी मां तेजी बच्चन का जन्म पंजाब के लायलपुर में हुआ था, जिसे अब फैसलाबाद (पाकिस्तान) के नाम से जाना जाता है। तेजी बच्चन के पिता का नाम सरदार खजान सिंह था।
शाह रुख खान
पूरी दुनिया में अपने स्टारडम का परचम लहराने वाले शाह रुख खान का नाता भी कहीं न कहीं पाकिस्तान से है। एसआरके के पिता मीर ताज मोहम्मद खान का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। बंटवारे के बाद उनका परिवार भारत आ गया और दिल्ली में बस गया।
गोविंदा
अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग और डांसिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले गोविंदा भी पाकिस्तान से नाता रखते हैं। गोविंदा के पिता का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। उनका पूरा परिवार बंटवारे के बाद भारत आकर बस गया।
संजय दत्त
संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का जन्म पाकिस्तान के झेलम स्थित खुर्द नामक गांव में हुआ था। लेकिन बंटवारे के बाद उनको अपनी जमीन जायदाद छोड़ कर भारत आना पड़ा।
रोशन परिवार
मशहूर संगीतकार रोशन का जन्म 1917 में गुंजरावाला में हुआ था। यह कोई और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन के दादा और राकेश रोशन के पिता रोशन लाल नागरथ थे।
कपूर परिवार
ऐक्टिंग का चलता फिरता इंस्टीट्यूट कहा जाने वाला कपूर खानदान का ताल्लुक भी पाकिस्तान से है। कपूर परिवार के मुखिया यानी पृथ्वीराज कपूर का जन्म 1906 में फैसलाबाद में हुआ था। यह जगह मौजूदा समय में पाकिस्तान में है। पृथ्वीराज कपूर ने हिन्दी सिनेमा में किस्मत आजमाई और देखते ही देखते वह सफल कलाकार बन गए। आज कपूर खानदान कितनी ही पीढियां फिल्म इंडस्ट्री में किसी ना किसी रूप में जुड़ी हैं और मशहूर हैं।
पृथ्वीराज कपूर
सबसे पहले बात करते हैं फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पुराने परिवार की, तो सबसे पहले ज़हन में नाम आता है कपूर खानदान का. कपूर परिवार के मुखिया यानी की पृथ्वीराज कपूर की बात करें तो उनका जन्म 1906 में फैसलाबाद (मौजूदा पाकिस्तान) में हुआ था. पृथ्वीराज कपूर ने जब फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई तो इसने उनका साथ दिया और देखते ही देखते बॉलीवुड उनकी पहचान बन गया. आज कपूर खानदान की जानें कितनी ही पीढ़ियां आ चुकी हैं और सभी ज्यादातर फिल्म इंडस्ट्री से किसी ना किसी रूप में जुड़ी हुई हैं. इसके अलावा पृथ्वीराज के बेटे राजकपूर के जन्म की बात करें तो उनका जन्म पेशावर में हुआ था।
दिलीप कुमार
बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का जन्म भी पेशावर में 1922 में हुआ. इसके अलावा कई ऐसे सुपरस्टार रहे हैं जिनका जन्म तो पाकिस्तान (तत्कालानी भारत) में हुआ, लेकिन वे सभी बम्बई आ गए और यहीं बस गए।
मनोज कुमार
मनोज कुमार एबटाबाद में पैदा हुए थे. एबटाबाद वही जगह है जहां पर आतंकवादी सरगना ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने मार गिराया था।
सुनील दत्त
संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का जन्म भी पाकिस्तानी में हुआ था. अभिनेता, फिल्मेकर और एक्टर सुनील दत्त का जन्म झेलम में 1929 में हुआ था. लेकिन बंटवारे के बाद उनको अपनी जमीन जायदाद छोड़कर भारत आना पड़ा. सुनील दत्त को शुरु से ही भारत से लगाव रहा, और यही बात उनकी कई फिल्मों में भी नजर आई।
राजेश खन्ना
बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना का जन्म पाकिस्तान में हुआ. पांच साल की उम्र तक राजेश पाकिस्तान में ही रहे थे. उसके बाद उनका पूरा परिवार पाकिस्तान छोड़ भारत में आकर बस गया. फैसलाबाद के पास बूरवाला में राजेश खन्ना का घर रहा है।
बी.आर चोपड़ा
मशहूर फिल्मेकर बीआर चोपड़ा और उनके भाई यश चोपड़ा भी पाकिस्तान से भारत आने वालों में से एक हैं. बी आर चोपड़ा, यश चोपड़ा और धर्म चोपड़ा का जन्म लाहौर में हुआ था. सबसे अहम बात तो यह है कि इन तीनों भाइयों ने फिल्म इंडस्ट्री में एक साथ काम की शुरुआत की. ये तीनों ही फिल्मी जगत की कामयाब शख्शियतें बनें।
रामानंद सागर
इंट्रेस्टिंग किस्सा रहा है निर्देशक रामानंद सागर का. रामानंद सागर का असली नाम चंद्रमौलि चोपड़ा है. वह भारत को आजादी मिलने के चंद दिनों बाद ही फाइटर प्लेन में भारत आए थे. ये मामला 28 अगस्त 1947 का है, जब कश्मीर पर पाकिस्तान सेना की घेराबंदी बढ़ी हुई थी. वहां के तत्कालीन राजा हरि सिंह के कहने पर दिल्ली से तीन लड़ाकू जहाज भेजे गए. इस प्लेन से कुछ लोगों को भारत लाया गया. जिनमें से एक रामानंद सागर थे।
बाकी कई स्टार्स
मशहूर सिंगर और शायर साहिर लुधियानवी का जन्म 1943 में लाहौर में हुआ. इसके अलावा फिल्मेकर शेखर कपूर (shekhar kapoor) भी लाहौर से आए रिफ्यूजी हैं. इसके अलावा विनोद खन्ना (Vinod Khanna) का जन्म पेशावर में 1946 में हुआ. प्रेम चोपड़ा लाहौर में 1935 में पैदा हुए. राजेन्द्र कुमार (Rajendra Kumar) का जन्म 1929 सियालकोट (पाकिस्तान) में हुआ था।(एएमएपी)