पाकिस्तान पर भारत की डिजिटल स्ट्राइक।

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया, जिससे वहां खौफ का माहौल बना हुआ है। नतीजतन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ गया है। भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठा रहा है। भारत ने पहले सिंधु समझौता खत्म किया और फिर पाकिस्तानी वीजा को कैंसिल किया।

इसके बाद भारत ने सबसे बड़ा कदम उठाते हुए 7 मई की रात को पीओके और पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों में एयर स्ट्राइक की। बॉलीवुड हंगामा न्यूज़ नेटवर्क की रिपोर्ट के अनुसार अब भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया गया है। भारत सरकार ने अब पाकिस्तान से संबंधित ओटीटी कंटेंट, मूवीज और गानों को बैन करने का सख्त फैसला लिया है। यानी अब भारत में किसी भी ओटीटी प्लैटफॉर्म पर पाकिस्तान का कोई भी कॉन्टेंट नहीं दिखाया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी प्लैटफॉर्म्स को दिए निर्देश में कहा है कि देश की सुरक्षा के हित में अब पाकिस्तान में बना कोई भी कॉन्टेंट भारत में नहीं दिखाया जाएगा ।

Stop Pakistani content immediately: Centre to OTTs, media streaming  platforms - India Today

सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से ओटीटी प्लेटफॉर्म और मीडिया प्लेटफॉर्म्स को एडवाइजरी जारी की गई है। मंत्रालयत की तरफ से इस एडवाइजरी में इन प्लेटफॉर्म को पाकिस्तान से संबंधित सभी तरह के कंटेंट को दिखाना बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। भारत में बैन होने वाले पाकिस्तान कंटेंट में ऑडियो और वीडियो दोनों ही तरह के कंटेंट शामिल किए गए हैं। मंत्रालय की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स, ओटीटी प्लेटफॉर्म और बिचौलियों को सलाह दी जाती है कि वे पाकिस्तान में बने गाने, फिल्म, वेब सीरीज, पॉडकास्ट और दूसरे स्ट्रीमिंग मीडिया कंटेंट जो सब्स्क्रिप्शन या फिर किसी दूसरी तरह से मौजूद हैं उन पर तुरंत रोक लगा दी जाए। मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में पहलगाम हमले का भी जिक्र किया है। ये कार्रवाई आईटी एक्ट 2021 के तहत की गई है।

आदेश के बाद पाकिस्तान में बनी सभी वेब सीरीज और फिल्में चाहे सब्सक्रिप्शन-बेस्ड हो या फ्री सभी तरह के कंटेंट हटाए जाएंगे। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद पाकिस्तानी गाने, एल्बम और जिनमें आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान जैसे आर्टिस्ट्स के ट्रैक्स को भी हटाया जाएगा। पाकिस्तानी मूल के पॉडकास्ट, ऑडियो शो, या कोई भी वॉइस-बेस्ड कंटेंट जो भारतीय प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है, उन्हें भी हटाया जाएगा। पाकिस्तानी चैनलों के टीवी शो, डॉक्यूमेंट्री, प्रोग्राम को भी बैन किया गया है जो ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहा हो। भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाया था

इससे पहले 27 अप्रैल को गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इन चैनलों पर भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक और भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स के काम करने पर बैन लगाया गया। सिर्फ इतना ही नहीं, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के सभी सिंगर्स और एक्टर्स को इंस्टाग्राम से ब्लॉक कर दिया गया था, जिसके बाद भारत में किसी भी पाक एक्टर की पोस्ट दिखाई नहीं देगी।