सोशल मीडिया पर भड़के फैंस- ‘कोई नहीं देखेगा’।
पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज मिर्जापुर पर फिल्म बनने की खबर सामने आई है। बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन कालीन भैया बनने वाले हैं, जिस वजह से एक्टर को ट्रोल किया जा रहा है।
अमेजन प्राइम की वेब सीरीज मिर्जापुर के तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं, जिसमें पंकज त्रिपाठी, अली फसल, दिव्येंदु शर्मा समेत कई कलाकारों को काफी पसंद किया गया। इस सीरीज के तीसरे पार्ट को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन मेकर्स इस सीरीज के चौथे पार्ट के काम में जुट गए हैं।
इन सबके बीच, बीते दिनों ही खबर आई है कि मिर्जापुर पर फिल्म भी बनाई जा रही है। दावा है कि मेकर्स इस फिल्म की कास्टिंग में जुट गए हैं और अब मेकर्स ने कालीन भैया के रोल के लिए बॉलीवुड के एक एक्टर को चुन लिया है। कहा जा रहा है कि कालीन भैया के रोल के लिए ऋतिक रोशन को चुना गया है।
क्या मिर्जापुर में कालीन भैया बनेंगे ऋतिक रोशन? अब इस दावे की सच्चाई सीरीज के निर्देशक गुरमीत सिंह ने बताई है। दरअसल, मिर्जापुर के निर्देशक गुरमीत सिंह ने दैनिक भास्कर अख़बार को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने फिल्म में ऋतिक रोशन की एंट्री पर अपनी सफाई दी। उन्होंने बताया, ‘इस बारे में अभी कुछ भी ऑफिशियली नहीं बोला जा सकता है। इस मामले में प्रोड्यूसर और स्टूडियों के लोग शामिल होंगे और तब ही आधिकारिक बयान सामने आएगा। इस वक्त मैं किभी भी तरह हां और ना में जवाब नहीं दे सकता हूं। ऋतिक रोशन की एंट्री होगी या नहीं। ये भी नहीं बता सकता हूं। मैं कोई भी खुलासा नहीं कर सकता हूं।’
गुरमीत सिंह ने अपने बयान से इस बात पर भी सस्पेंस खड़ा कर दिया है कि क्या मिर्जापुर पर फिल्म सच में बन रही है या नहीं। अब फैंस फिल्म के आधिकारिक ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, लोग ऋतिक रोशन को ट्रोल कर रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि ऋतिक इस रोल के लिए परफेक्ट नहीं हैं।
कालीन भैया के किरदार को पंकज त्रिपाठी ने जीवंत किया है और समीक्षकों और दर्शकों ने उन्हें इस रोल के लिए परफेक्ट माना है। जैसा कि आप जानते ही हैं कि मिर्जापुर सीरीज के तीसरे सीजन का निर्देशन गुरमीत सिंह ने आनंद ऐयर के साथ मिलकर किया है। इस सीजन में अली फजल, पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, मनु ऋषि चड्ढा, शीबा चड्ढा, राजेश तैलंग, हर्शिता शेखर गौर और मेघना मलिक जैसे कलाकार नजर आए थे। पंकज त्रिपाठी हमेशा की तरह कालीन भैया के रोल में परफेक्ट लगे थे।