पैसा डूबने के डर से लाखों पेटीएम ग्राहकों की जान अटकी

-चार घंटे के भीतर बैन का फैसला वापस लिया गूगल ने, फिर से प्ले स्टोर पर दिखने लगा पेटीएम
– गूगल ने अपनी नीति के खिलाफ सट्टेबाजी को बढ़ावा देना बताया था पेटीएम हटाने की वजह
– चेतावनी देने के बाद भी नहीं माना पेटीएम 
– पेटीएम ने बैन के तुरंत बाद कहा था- सभी ग्राहकों के पैसे सुरक्षित, जल्दी वापस लौटेंगे 

आपका अखबार ब्यूरो ।
शुक्रवार 18 सितम्बर को गूगल ने पहले प्लेस्टोर से पेटीएम के एंड्राइड एप को हटा दिया। लेकिन बाद में गूगल प्ले स्टोर ने बैन का फैसला वापस ले लिया और 4 घंटे के भीतर ही  प्ले स्टोर पर पेटीएम दिखने लगा। गूगल का कहना था कि पेटीएम सट्टेबाजी को बढ़ावा दे रहा है जो कि  गूगल की पालिसी का सीधा सीधा उल्लंघन है। शुक्रवार को यह खबर आने के बाद पेटीएम ग्राहकों में अफरातफरी मच गई थी। ग्राहकों के मन में सबसे बड़ी बेचैनी यही थी कि कहीं पेटीएम वॉलेट में रखा उनका पैसा डूब ना जाए। लेकिन थोड़ी देर बाद भी उन्होंने चैन की सांस ली जब यह साफ़ हो गया कि उनका पैसा सुरक्षित है। 

गूगल ने कहा था कि पेटीएम खेलों में सट्टेबाजी को बढ़ावा देने वाले एप की इजाजत नहीं देता है और ऐसे एप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया जाएगा।
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘‘हम ऑनलाइन कैसिनो की अनुमति नहीं देते हैं या खेलों में सट्टेबाजी की सुविधा देने वाले किसी भी अनियमित जुआ एप का समर्थन नहीं करते हैं। इसमें वे एप शामिल हैं जो ग्राहकों को किसी ऐसी बाहरी वेबसाइट पर जाने के लिए प्रेरित करते हैं, जो धनराशि लेकर खेलों में पैसा या नकद पुरस्कार जीतने का मौका देती है। यह हमारी नीतियों का उल्लंघन है।’’
उल्लेखनीय है भारत में आईपीएल जैसे प्रमुख खेल आयोजनों से पहले इस तरह के एप बड़ी संख्या में लॉन्च किए जाते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का नवीनतम सत्र 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हो रहा है।

पेटीएम ने ग्राहकों को भरोसा दिलाया

गूगल के फैसले के बाद पेटीएम ने ट्वीट कर कहा, ” गूगल के प्ले स्टोर पर पेटीएम एंड्राइड एप नए डाउनलोड या अपडेट के लिए अस्थायी रूप से अनुपलब्ध है। यह बहुत जल्द वापस आ जाएगा। आपके सभी पैसे पूरी तरह से सुरक्षित हैं और आप अपने पेटीएम एप को सामान्य रूप से जारी रख सकते हैं।”
फिर कुछ ही समय बाद प्ले स्टोर पर पेटीएम ऐप की वापसी हो गई। पेटीएम के टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि हम फिर वापस आ गए हैं।
Paytm is against Google policies

क्यों हुई पेटीएम पर कार्रवाई

ऐसा नहीं है कि गूगल ने पेटीएम पर अचानक ही एक्शन लिया है। गूगल की नीति है कि वह अपने प्लेटफार्म पर जुए या सट्टेबाजी को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहन देने वाले एप को जगह नहीं देता है।
उपभोक्ताओं को पेटीएम की एप से एक बेटिंग एप पर री-डायरेक्‍ट किया जा रहा था। इस बाबत गूगल ने पेटीएम डेवलपर्स को पहले नोटिस जारी किया था। मगर पेटीएम के अधिकारी कान में रुई डालकर सोते रहे और गूगल की चेतावनी पर कोई कार्रवाई नहीं की। आख़िरकार गूगल को पेटीएम का एप प्लेस्टोर से हटाना पड़ा।

करोड़ों के इनामों की बरसात की बात

पेटीएम फर्स्ट गेम्स की वेबसाइट पर एफएक्यू  (फ्रीक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चन) पर आपको यह जानकारी मिल जाएगी कि पेटीएम फर्स्ट गेम्स पर प्लेयर्स स्पेशल टूर्नामेंट में आप 5 करोड़ रुपए तक का पेटीएम कैश जीत सकते हैं। सट्टेबाजी के इस खेल में शामिल होने वालों के लिए इसके अलावा भी कई अन्य नकद पुरस्कारों की घोषणा की गयी है। वेबसाइट के मुताबिक, प्लेयर एक्सक्लूसिव टूर्नामेंट में रोजाना एक लाख रुपए तक की राशि जीत सकते हैं।
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments