प्रधानमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु की जनता भाजपा को आशा की नजर से देख रही है। भाजपा ने संवेदनशीलता और सामाजिक न्याय की सकारात्मक राजनीति को आगे बढ़ाया है। द्रमुक और कांग्रेस ने केवल अपने परिवार को आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के लोगों को विश्वास दिलाया कि लोगों के सेवा और विकास के कामों को अटकने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भले ही वो हिन्दी में बोल रहे हैं लेकिन जनसभा में उपस्थित लोग उनकी बातों को समझ रहे हैं। यह दर्शाता है कि उन्हें राज्य के लोग कितना प्यार करते हैं। उन्होंने कहा कि पहले जो डीएमके के नेता थे वो अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लगे रहे, अब जो मुख्यमंत्री हैं वो अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लगे हैं। ये सारे डीएमके वाले अपने बच्चों को सेट करने में और आपका भविष्य अपसेट करने में लगे हैं। वे अपने बच्चों का भविष्य बनाना चाहते हैं और मोदी आपके बच्चों का भाग्य बनाने की गारंटी लेकर आया है।
कांग्रेस और द्रमुक पर लगाया परिवारवाद का आरोप
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस और द्रमुक दोनों पर परिवारवाद के मुद्दे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक तरफ विकास पर केंद्रित भाजपा सरकार है दूसरी ओर द्रमुक और कांग्रेस की एकमात्र प्राथमिकता उनका परिवार है। इन परिवार-केंद्रित पार्टियों के पास तमिलनाडु के विकास के लिए कोई योजना नहीं होगा। प्रधानमंत्री ने राज्य की द्रमुक सरकार पर केन्द्र की योजनाओं का श्रेय लेने का आरोप लगाया। द्रमुक केन्द्र की पहल का पहले नाम बदलती है और फिर उसे अपनाती है। पार्टी नेता भारत की प्रगति नहीं चाहते।
The Pran Pratishta in Ayodhya was a historical moment. When a resolution in Parliament on this came up, DMK walked out. DMK truly hates our culture. pic.twitter.com/sPi7ZPhePD
— Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2024
द्रमुक नेता जनता की आस्था का तिरस्कार करती है
उन्होंने संसद में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर संसद में प्रस्ताव के दौरान द्रमुक नेताओं के सदन से बाहर चले जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह व्यवहार दर्शाता है कि द्रमुक नेता जनता की आस्था का तिरस्कार करती है। द्रमुक और कांग्रेस देश को बांटने पर तुले हुए हैं जबकि भाजपा हर व्यक्ति को परिवार का सदस्य मानती है।
दक्षिणी तमिलनाडु के विकास को नई गति देगी भाजपा
इस दौरान प्रधानमंत्री ने दक्षिण तमिलनाडु में विकास के अभाव का मुद्दा उठाया। उन्होंने ‘मोदी की गारंटी’ के तौर पर वादा किया कि भाजपा दक्षिणी तमिलनाडु के विकास को नई गति देगी। लोगों को नौकरी की तलाश में दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने देश के विकास में तमिलनाडु की भूमिका को स्वीकारते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य में अधिक निवेश लाने की कोशिश कर रहे हैं। वंदे भारत ने तिरुनेलवेली और चेन्नई में व्यापार और पर्यटन को आसान बना दिया है। तमिलनाडु के विभिन्न क्षेत्रों में सौर ऊर्जा परियोजनाएं, टेक्सटाइल पार्क, बंदरगाह बुनियादी ढांचे की स्थापना के साथ-साथ अन्य विकासात्मक परियोजनाओं को पूरा करने जैसे विकास सुनिश्चित किए गए हैं।
विपक्ष चुनाव के पहले मान चुका हार, इसलिए मुझे दे रहा है गालियां : पीएम मोदी
भाजपा ने दलित के बेटे को बनाया सांसद
प्रधानमंत्री ने इस दौरान भारतीय वायुसेना के लड़ाकू पायलट अभिनंदन वर्धमान की पाकिस्तान की कैद से वापसी, पूर्व नौसेनिकों की कतर से वापसी और श्रीलंका की कैद से राज्य के मछुआरों की वापसी का श्रेय अपनी सरकार को दिया। साथ ही उन्होंने केन्द्रीय मंत्री लोगनाथन मुरुगन को मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेजे जाने का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दलित के बेटे को सांसद बनाया है। भले ही पार्टी तमिलनाडु में एक भी सीट नहीं जीत सकी। हमने उन्हें हिंदी पट्टी – मध्य प्रदेश के एक निर्वाचन क्षेत्र से राज्यसभा के लिए नामांकित किया।(एएमएपी)