प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अलग-अलग सरकारी विभागों में भर्ती किए जाने वाले कर्मचारियों को 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नए संसद भवन से देश का नया भविष्य शुरू हुआ, सरकार की नीति महिलाओं के लिए नए दरवाजे खोलना है। आज जिन अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा के नियुक्ति पत्र मिले हैं उन सभी को बधाई। आप सभी ने कड़े परिश्रम के बाद यह सफलता हासिल की है। आपका चयन लाखों अभ्यर्थियों के बीच से किया गया है।

भारत को 2047 तकविकसित देश बनाने का लक्ष्‍य

उल्‍लेखनीय है कि यह रोजगार मेला देशभर में 46 स्थानों पर आयोजित किया गया था।  इससे पहले 8वां रोजगार मेला 28 अगस्त को आयोजित किया गया था, जिसमें पीएम मोदी ने 51 हजार 106 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे थे। रोजगार मेले में शामिल युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है।  तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि नया भारत कमाल कर रहा है।  पिछले 9 वर्षों में, हमारी योजनाओं ने और भी बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त किया है।  हमारी नीतियां नई मानसिकता, सामग्री निगरानी, मिशन मोड कार्यान्वयन और जन भागीदारी पर आधारित हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि नौ  वर्षों में सरकार ने मिशन मोड पर नीतियों को लागू किया है।  साथियों आप सभी को देश की विकास यात्रा में सरकार के साथ सीधे काम करने का अवसर मिल रहा है।  मैं आप सबको बधाई देता हूं भारत के संकल्प को सिद्धि तक लाने ले लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। उन्‍होंने कहा है कि देश में इनोवेटिव तरीके से बड़े बदलाव हुए हैं। तकनीक का इस्तेमाल बढ़ने से भ्रष्टाचार घटा है और सुविधाएं बढ़ी हैं।

इन विभागों में सेवा देंगे नए भर्ती हुए कर्मचारी

प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी है कि जिन नए कर्मचारियों को यह नियुक्‍ति पत्र सौंपे गए हैं, वह  डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अपनी सेवाएं देंगे। पीएमओ ने कहा कि रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। उम्मीद है कि यह आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण तथा राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि नवनियुक्त कर्मचारियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां ‘कहीं से किसी भी उपकरण’ से सीखने के प्रारूप के तहत 680 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं।(एएमएपी)