प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर गुरुवार को बीना पहुंचे, जहां पहुंचने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी का रोड शो हुआ और फिर प्रधानमंत्री मोदी ने बीना में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें बीना रिफाइनरी में ‘पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स’ और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं ।

बुंदेलखंड की वीर भूमि को प्रधानमंत्री मोदी का प्रणाम

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड की धरती वीरों-शूरवीरों की धरती है। भूमि को बीना-बेतवा का आशीर्वाद मिला हुआ है। मुझे तो महीने भर में दूसरी बार सागर आकर आप सभी के दर्शन का सौभाग्य मिला। मैं शिवराज सरकार का भी अभिनंदन करता हूं कि आज आप सभी के बीच आकर आपके दर्शन का अवसर दिया। उन्‍होंने कहा कि पिछले बार मैं संत रविदास जी की उस भव्य स्मारक के अवसर पर आपके बीच आया था। आज मुझे मध्यप्रदेश के विकास को नई गति देने वाली अनेक परियोजनाओं का भूमि पूजन करने का अवसर मिला। ये परियोजनाएं इस क्षेत्र के ओद्यौगिक विकास को नई ऊर्जा देगी। इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने वाली है।

जितना कुल बजट कई राज्‍यों का, उससे अधिक की मप्र में यह योजना हुईं लॉंच

नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं कि 50 हजार करोड़ रुपए क्या होता है? हमारे देश के बहुत सारे राज्यों का पूरे साल का बजट भी इतना नहीं होता है, जितना आज एक ही कार्यक्रम के लिए भारत सरकार लगा रही है। ये दिखाता है कि मध्यप्रदेश के लिए हमारे संकल्प कितने बड़े हैं। ये सारे प्रोजेक्ट्स आने वाले समय में मध्यप्रदेश में हजारों युवाओं को रोजगार देंगे। उन्‍होंने कहा कि ये सभी परियोजनाएं गरीब, मध्यम वर्गीय परिवार के सपनों को सच करने वाली हैं। मैं बीना रिफाइनरी के विस्तार और अनेक सुविधाओं के शिलान्यास के लिए मध्यप्रदेश के कोटि-कोटि जनों को बहुत बधाई देता हूं। साथियों, आजादी के इस अमृत काल में हर देश वासी अपने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प की सिद्धि के लिए ये जरूरी है कि भारत आत्मनिर्भर हो। हमें विदेशों से कम से कम चीजें मंगानी पड़ें।

आज बीना रिफाइनरीस में पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास हुआ है

श्री मोदी बोले कि आज भारत पेट्रोल – डीजल तो बाहर से मंगाता ही है, हमें पेट्रो – केमिकल प्रोडक्ट्स के लिए भी दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता है। आज बीना रिफाइनरीस में पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास हुआ है, वो भारत को ऐसी चीजों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगा। बहुत से लोगों को यह पता ही नहीं होता कि प्लास्टिक पाइप, बाल्टी-मग, कुर्सी – टेबल, पेंट, पैकिंग मटीरियल, मेडिकल उपकरण में पेट्रो केमिकल की बहुत बड़ी भूमिका होती है। अब बीना में बनने वाला यह कॉम्प्लेक्स इस पूरे क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाई पर ला देगा। यह मैं आपको गारंटी देने आया हूं। यहां नई इंडस्ट्री आएंगी। किसानों, छोटे उद्यमियों को मदद मिलेगी ही, सबसे बड़ी बात है मेरे नौजवानों को भी रोजगार के हजारों मौके मिलने वाले हैं। नए भारत में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर का भी कायाकल्प हो रहा है। जैसे-जैस देश की जरूरत बढ़ रही है, जरूरतें बदल रही है। मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को भी आधुनिक बनाना उतना ही जरूरी है। इसी सोच के साथ आज यहां इस कार्यक्रम में एमपी के दस नए इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया।

पीएम मोदी ने साधा I.N.D.I.A. गठबंधन पर निशाना

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीना में जनसभा को संबोधित करते हुए I.N.D.I.A. गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह घमंडिया गठबंधन सनातन को तहस-नहस करना चाहता है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन को इंडिया की जगह इंडी कहकर पुकारा। साथ ही हर बार घमंडिया गठबंधन बोलने से भी नहीं चूके।  उन्होंने कहा कि एक तरफ आज का भारत दुनिया को जोड़ने का सामर्थ्य दिखा रहा है। दुनिया के मंचों पर हमारा भारत विश्व मित्र के रूप में सामने आ रहा है। दूसरी तरफ कुछ ऐसे दल हैं जो देश को, समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर एक इंडी (I.N.D.I.A.) अलायंस बनाया है। इस इंडी अलायंस को कुछ लोग घमंडी गठबंधन भी कहते हैं। इनका नेता तय नहीं है। इनके नेतृत्व पर भ्रम है। मुंबई में मीटिंग हुई थी। मुझे लगता है उस मीटिंग में उन्होंने घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा, उसकी नीति बना ली है। एक हिडेन एजेंडा भी तय कर लिया है।

सनातन धर्म भारत वर्ष की पहचान और आत्‍मा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, घमंडिया गठबंधन की नीति है कि सनातन को मिटाकर देश को फिर 1,000 साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं। हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है। यह वही सनातन है जिससे प्रेरित होकर देवी अहिल्या बाई ने काम किया।लोकमान्य तिलक ने स्वतंत्रता का बीड़ा उठाया, आज उसी सनातन को ये इंडी गठबंधन तहस नहस करना चाहता है। स्वतंत्रता आंदोलन में फांसी पाने वाले वीर कहते थे कि अगला जन्म भारत मां की गोद में देना। ये सनातन संस्कृति शबरी की पहचान है। सनातन ने हजारों वर्षों से भारत को जोड़े रखा है। ये लोग मिलकर अब उस सनातन को खंड-खंड करना चहाते हैं। इन लोगों ने खुलकर हमला करना शुरू किया है। हम पर होने वाले हमले ये लोग और बढ़ाने वाले हैं। इस देश से प्यार करने वाले को, हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सनातन को मिटाकर ये देश को फिर एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं। हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है। हमारी संगठन की शक्ति, एकजुटता से उनके मंसूबों को नाकामयाब करना है। भाजपा जनशक्ति, राष्ट्रभक्ति और जनसेवा के लिए समर्पित हैं। यहीं भाजपा के सुशासन का मूलमंत्र है। भाजपा सरकार आपके घर तक पहुंचकर आपकी सेवा करने का प्रयास करती है।

मोदी बोले- हम आपके सुख-दुख के साथी हैं

मोदी बोले कि कोरोना काल में सरकार ने मुक्त टीकाकरण कराया। हम आपके सुख-दुख के साथी हैं। 80 करोड़ रुपये से ज्यादा देशवासियों को मुफ्त राशन दिया। गरीब का पेट भूखा नहीं रहना चाहिए। हमारी कोशिश यह थी कि किसी गरीब मां को पेट बांधकर सोना ना पड़े। वह मां इस बात से न तड़पे कि मेरा बच्चा भूखा है। इस वजह से गरीब के बेटे ने गरीब के राशन के घर की चिंता की। ये दायित्व आज भी मैं निभा रहा हूं। मेरा प्रयास है कि मध्य प्रदेश नई बुलंदियों को छुए। हर परिवार का जीवन आसान हो। मोदी की गारंटी का ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने है। उनकी टेप रिकॉर्डिंग सुना कीजिए, मेरा ट्रैक रिकॉर्ड देखा करिए

जी-20 की सफलता का श्रेय पीएम मोदी ने भारत की जनता को दिया, कहा ये –

मोदी ने कहा कि मुझे देखकर गर्व होता है कि भारत ने गुलामी की मानसिकता को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना शुरू कर दिया है। कई भी देश जब ऐसा ठान लेता है तो उसका कायाकल्प होना शुरू हो जाता है।  जी-20 समिट में आपने इसकी एक तस्वीर भी देखी है। आप सभी ने देखा कि भारत ने किस तरह जी-20 का सफल आयोजन किया। आपकी जो भावना है, वह आज पूरे देश की भावना है। जी-20 को इतनी बड़ी सफलता मिली है तो उसका श्रेय मोदी को नहीं, आप सभी को जाता है। यह आपका सामर्थ्य है। 140 करोड़ भारतवासियों की सफलता है। ये भारत की सामूहिक शक्ति का प्रमाण है। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर से विदेशी मेहमान भारत आए थे। वे भी कह रहे थे कि ऐसा आयोजन पहले कभी नहीं देखा। मैं जी-20 के सफल आयोजन के लिए यहां जो काम करने का अवसर मिला, उसके लिए भी आभार व्यक्त करता हूं। पूरे विश्व में एमपी की नई छवि निखर कर आई है।

10 नए इंडस्ट्रियल पार्क का काम शुरू

मोदी ने कहा कि प्लास्टिक के पाइप, कार का बंपर, कार का डैशबोर्ड, पैकिंग मटेरियल, कृषि उपकरण, बाल्टी, घर के पेंट में पेट्रोकेमिकल की बहुत बड़ी भूमिका होती है। बीना में बनने वाला पेट्रोकेमिकल प्लांट इस पूरे क्षेत्र को विकास का नया अवसर देगा। जैसे-जैसे देश की जरूरतें बढ़ रही हैं। देश की जरूरते बदल रहीं हैं। मैंन्यूफैक्चरिंग सेक्शन को भी बदलना जरूरी है। आज यहां इस कार्यक्रम में 10 नए इंड्रस्ट्रियल पार्क का काम भी शुरू हुआ है।  पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले पांच साल मध्यप्रदेश के विकास के होंगे। भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में आने के लिए काम कर रहा है, इसमें मध्यप्रदेश का योगदान भी होगा।

उल्‍लेखनीय है कि पीएम मोदी सुबह 11:35 बजे मध्य प्रदेश के बीना पहुंचे. जहां उन्होंने बीना में पेट्रोकेमिकल रिफाइनरी की आधारशिला रखी. बता दें कि बीना रिफाइनरी को 49 हजार करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है । इस दौरान पीएम मोदी ने इंदौर में आईटी पार्क के लिए 550 करोड़ और नर्मदापुरम में विद्युत परियोजना के लिए 460 करोड़ का ऐलान किया।  साथ ही, पीएम मोदी ने रतलनाम मेगा इंडस्ट्रियल पार्क के लिए 460 करोड़ का एलान किया. इस दौरान अपने संबोधन मे पीएम मोदी ने कहा कि बीना पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट से एमपी विकास की ऊंचाईयों को छूएगा। इनमें नर्मदापुरम के ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क-3 व 4 इंदौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, 6 इंडस्ट्रियल पार्क (नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर-मालवा और मक्सी) शामिल हैं।

सितंबर में तीन बार एमपी आएंगे पीएम मोदी

पिछले 3-4 महीनों से हर महीने पीएम मोदी मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं।  सितंबर में प्रधानमंत्री तीन बार मध्य प्रदेश दौरे पर रहने जा रहे हैं।  प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के चुनावी दौरों की शुरुआत आज 14 सितंबर से आरंभ हो चुकी है। इसके बाद 18 सितंबर को पीएम मोदी ओंकारेश्वर और 25 सितंबर को भोपाल के दौरे पर रहेंगे । प्रधानमंत्री का मध्यप्रदेश में पिछले छह महीने में यह छठवां दौरा है। 12 अगस्त को उन्होंने सागर आकर संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखी थी।(एएमएपी)