प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत के दौरान उन्हें संबोधित किया।
“केंद्र सरकार जातिगत जनगणना कराएगी”
◆ UP की विधानसभा में डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का बयान@kpmaurya1 | #UttarPradesh | #CasteBasedCensus | Caste Based Census pic.twitter.com/F8sXdNb3YB
— News24 (@news24tvchannel) November 30, 2023
पीएम मोदी ने कहा, “विकसित भारत का संकल्प- 4 अमृत स्तंभों पर टिका है। ये अमृत स्तंभ हैं – हमारी नारी शक्ति, हमारी युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- गरीब। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- युवा। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- महिलाएं। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- किसान। इन चार जातियों का उत्थान ही भारत को विकसित बनाएगा। जब तक इन चारों जातियों को मैं सभी समस्याओं से, सभी मुश्किलों से उबार नहीं देता हूं तब तक मैं चैन से बैठने वाला नहीं हूं। बस आप मुझे आशीर्वाद दीजिए। जब ये चारों जाति सशक्त होगी तो निश्चित तौर पर देश की सभी जातियां सशक्त होगी।
प्रधानमंत्री ने पिछली सरकारों के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश के लोगों ने वह दौर भी देखा है, जब पहले की सरकारें खुद को जनता का माई बाप समझती थी। इस कारण आजादी के अनेक दशकों बाद तक देश की बहुत बड़ी आबादी मूल सुविधाओं से वंचित रही। लोग सरकार से पूरी तरह हताश और निराश हो गए थे। उस समय सरकारें भी सिर्फ चुनाव और वोट बैंक पर ही ध्यान रखती थी। निराशा की स्थिति को उनकी सरकार ने बदला है। आज देश में जो सरकार है, वह जनता-जनार्दन को ईश्वर का रूप मानने वाली सरकार है। वह सत्ता भाव से नहीं, सेवा भाव से काम करने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि वे जो ये संकल्प यात्रा लेकर निकले हैं, इसके पीछे उनका मकसद यही है कि जिनको सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है, उनके अनुभव जानना और जिनको नहीं मिला उन्हें 5 साल में उन योजनाओं का लाभ देना है। इसलिए देश के हर गांव में ‘मोदी के विकास की गारंटी’ की गाड़ी पहुंचने वाली है।
Let the opposition play its political card of caste census, but for @narendramodi ji Poor, Youth, Women and Farmers are the only four largest castes. The resolve of developed India rests on these 4 nectar pillars.
To improve the living standards of the poor.
To provide… pic.twitter.com/yC7Yh0UwLT— Nishant🇮🇳 (@iNishant4) November 30, 2023
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “विकसित भारत संकल्प यात्रा के 15 दिन पूरे हो रहे हैं। हमने इस गाड़ी का नाम रखा था ‘विकास रथ’, लेकिन इन 15 दिनों में लोगों ने इसका नाम बदल कर ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ रख दिया है। उन्हें ये जानकर अच्छा लगा कि आपको मोदी पर इतना विश्वास है और वह विश्वास दिलाते हैं कि लोगों को दी हुई सभी गारंटियों को वह पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग ‘विकसित भारत रथों’ का स्वागत कर रहे हैं, रथ के साथ चल रहे हैं। जिस तरह युवा और समाज के हर वर्ग के लोग विकसित भारत यात्रा से जुड़ रहे हैं। अब तक 12 हजार से ज्यादा पंचायतों तक मोदी की गारंटी वाली यह गाड़ी पहुंच चुकी है और 30 लाख के लगभग लोग इसका फायदा उठा चुके हैं। सभी लोग अपने गांव की कहानी सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से इन कहानियों को नमो एप पर जरूर अपलोड करने का भी आग्रह किया क्योंकि वह नमो एप पर इन गतिविधियों को प्रतिदिन देखते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब काम पूरा होने की गारंटी की गारंटी है।
उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प ले चुकी है और विकसित भारत का संकल्प सिर्फ मोदी या किसी सरकार का नहीं है बल्कि यह सबको साथ लेकर सबके सपनों को साकार करने का संकल्प है।
जातिगत जनगणना पर उत्तर प्रदेश सरकार ने साफ कर दिया है की वह गिनती से डरती है, आदरणीय अखिलेश जी सही कहते है पिछड़ो को धोखा देने वाला दल भाजपा है! #CasteCensus @yadavakhilesh@aashishsy pic.twitter.com/tWE9lNeb77
— Ameeque Jamei अमीक़ जामेई (@ameeque_Jamei) November 30, 2023
प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब ड्रोन चलाने के लिए प्रशिक्षण देने की शुरुआत की गई तो इस योजना को लेकर बहुत से लोगों ने संदेह जताए थे। रमन अम्मा जैसी महिलाओं ने साबित कर दिया कि ड्रोन कृषि में तकनीक के दायरे से आगे बढ़कर महिला सशक्तिकरण का भी एक प्रतीक बनकर उभरेगा। यह केन्द्र महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को ड्रोन प्रदान करेगा ताकि वे इस तकनीक का उपयोग आजीविका सहायता के लिए कर सकें। अगले तीन वर्षों के दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों को 15,000 ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे। महिलाओं को ड्रोन उड़ाने और उपयोग करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
गुरुवार को झारखंड के देवघर स्थित एम्स में 10,000वें जन औषधि केंद्र को भी समर्पित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अच्छी दवाई और सस्ती दवाई ये बहुत बड़ी सेवा है। जितने लोग उन्हें सुन रहे हैं, उनसे उनका आग्रह है कि जनऔषधि केंद्र के बारे में लोगों को बताइए। दवाइयों पर जो खर्च पहले 12-13 हजार का होता था, वह जनऔषधि केंद्र की वजह से सिर्फ 2-3 हजार हो रहा है यानी 10 हजार रुपये लोगों की जेब में बच रहे हैं। प्रधानमंत्री ने देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया।
जातिगत जनगणना पर पहली बार बोले पीएम मोदी
बिहार में जातिगत जनगणना और इसके नतीजों के बाद सबसे बड़े जाति समूह ओबीसी-ईबीसी को लेकर राजनीति के बीच पीएम मोदी ने कहा है कि सबसे बड़ी आबादी गरीबों की है। पीएम मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की बात याद दिलाते हुए यह भी पूछा कि क्या कांग्रेस अब मुसलमानों का हक कम करना चाहती है और यदि आबादी से हक तय होगा तो क्या हिंदू आगे बढ़कर अपने सारे हक लें?
#WATCH | Uttar Pradesh Deputy CM Keshav Prasad Maurya says, “BJP is not against caste census. SP, BSP, Congress and other political parties that speak about caste census never did any justice to the backward class while being in power, they never gave them their due rights. BJP… pic.twitter.com/cCbebO29gx
— ANI (@ANI) November 30, 2023
बिहार में जातिगत जनगणना जारी होने के एक दिन बाद पीएम मोदी ने यह प्रतिक्रिया दी। हालांकि उन्होंने बिहार का नाम नहीं लिया, बल्कि कांग्रेस के बहाने यह बात कही। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पिछले कुछ दिनों से जातिगत जनगणना की मांग जोरशोर से कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘कल से कांग्रेस ने अलग राग अलापना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के नेता कहते हैं कि जितनी आबादी उतना हक। मैं कहता हूं इस देश में सबसे बड़े कोई आबादी है तो वह गरीब है। इसलिए मेरे लिए गरीब सबसे बड़ी आबादी है और गरीब का कल्याण, यही मेरा मकसद है।
‘सबसे बड़ी आबादी हिंदुओं की तो क्या…’
‘हिंदुओं को बांटने की कोशिश’
पीएम मोदी ने कांग्रेस को आउटसोर्स करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी हिंदुओं को बांटने पर तुली है। उन्होंने कहा,’ मैं पिछले काफी समय से कह रहा हूं और आज फिर दोहरा रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी को अब कांग्रेस के लोग नहीं चला रहे हैं, कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं, ना पूछा जाता है ना वह कुछ बोलने की हिम्मत करते हैं। कांग्रेस को आउटसोर्स कर दिया गया है। कांग्रेस को अब ऐसे लोग चला रहे हैं, पर्दे के पीछे लोग ऐसे खेल खेल रहे हैं जो देश विरोधी ताकतों से मिले हुए हैं। कांग्रेस किसी भी कीमत पर देश के हिंदुओं को बांटकर भारत को तबाह कर देना चाहती है। कांग्रेस गरीबों को बांटना चाहती है।