प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड में 12 अक्तूबर गुरुवार को पिथौरागढ़ के आदि कैलास और पार्वती कुंड के दर्शन किए। इसके बाद पीएम मोदी ने अलमोड़ा स्थित जागेश्वर धाम के भी दर्शन किए। जागेश्वर धाम में दर्शन करने के बाद वह एक बार पुन: पिथौरागढ़ पहुंचे हैं। पीएम मोदी जनता को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान वह कई प्रोजेक्टों का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। पीएम मोदी उत्तराखंड को 4200 करोड़ रुपये की सौगात भी देंगे।
घरों की छतों पर नहीं चढ़ने देगी पुलिस
गुरुवार को नगर के पुलिस लाइन में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध व कानून व्यवस्था एपी अंशुमन, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत व पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने वीवीआईपी ड्यूटी में नियुक्त कर्मियों ने ब्रीफिंग ली।
उत्तराखंड को दिये 4200 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया , उनमें ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित 76 ग्रामीण सड़कें और 25 पुल, नौ जिलों में बीडीओ कार्यालयों के 15 भवन, केंद्रीय सड़क निधि के तहत निर्मित तीन सड़कें, अल्मोड़ा पेटशाल-पनुवानौला-दन्या (एनएच 309बी) और टनकपुर-चल्थी (एनएच 125) पर दो सड़कों का उन्नयन, पेयजल की तीन परियोजनाएं, 132 केवी पिथौरागढ़-लोहाघाट (चम्पावत) पावर ट्रांसमिशन लाइन, उत्तराखंड में 39 पुल और देहरादून में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) की इमारत विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित उत्तराखंड आपदा रिकवरी परियोजना शामिल हैं।
एयरपोर्ट से स्टेडियम तक दिखेगी लोक संस्कृति
पीएम की जनपद पिथौरागढ़ में ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी की गई है। एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल तक 16 जगह मंच बनाए गये हैं। जिसमें छलिया नृत्य के साथ ही पीएम हिलजात्रा,झोड़ा चांचरी, रंग समाज के साथ ही लोक जीवन पर आधारित प्रस्तुति स्कूली बच्चों व कलाकारों की तरफ से दी जाएगी।
पीएम मोदी उत्तराखंड को देंगे 4200 करोड़ रुपयों की सौगात, करेंगे लोकार्पण- शिलान्यास
पीएम मोदी उत्तराखंड को 4,200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर करीब 2:30 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे, जहां वह ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल जैसे क्षेत्रों में लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी पिथौरागढ़ के लिए रवाना, जनसभा को करेंगे संबोधित
पीएम मोदी पिथोरागढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद वह पुन: पिथौरागढ़ पहुंचे ।
पीएम मोदी ने जागेश्वर धाम में की पूजा-अर्चना
पीएम मोदी के अल्मोड़ा पहुचंने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। पीएम ने अल्मोड़ा के पनुवानौला में अपनी गाड़ी से उतरकर अभिवादन किया। सीएम धामी ने बाग़म्बर वस्त्र ओढ़ाकर पीएम का स्वागत किया। पीएम मोदी जागेश्वर मंदिर में प्रवेश कर मत्था टेका। 11 पंडितों ने पीएम मोदी स्वस्तिवाचन किया। पीएम मोदी जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। धाम स्थित हनुमान मंदिर में भी पूजा की। धाम स्थित महा मृत्युंजय मंदिर में पूजा, संकल्प और साधना भी की।
सड़क किनारे दीवारों में लोक संस्कृति की दिखी झलक
पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ पहुंचकर जवानों का हौसला बढ़ाया
15 सीसीटीवी कैमरों से रखेंगे नजर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस का कड़ा पहरा रहा । मैनपावर के साथ ही तीसरी आंख सीसीटीवी से भी पुलिस मदद ले रही है। नैनीसैनी से एयरपोर्ट में जहां चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा, वहीं जनसभा स्थल में सुरक्षा कर्मियों के साथ ही सीसीटीवी का भी इंतजाम किया गया है। नैनीसैनी एयरपोर्ट से वह एपीएस मार्ग होते हुए जाखनी, कुमौड़, केएमओयू स्टेशन, टकाना होते हुए सभा स्थल स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे। इस बीच इस रूट में पीएम की सुरक्षा के लिए 1200 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। वहीं जनसभा में पुलिस ने 15सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं। एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जनसभा के दौरान सीसीटीवी से भी लोगों पर नजर रखी जाएगी।
भारत-चीन सीमा पर आसमान से भी निगहबानी
भारत-चीन सीमा पर पहली बार पहुंच रहे प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा बल धरती के साथ ही आसमान से भी नजर रखी जा रही है। इसके लिए ज्योलिंगकोंग में वायुसेना की टीम भी डेरा डाले हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक वायुसेना के तीन से चार सदस्यीय टीम ज्योलिंगकोंग में मौजूद हैं, जो पीएम के पहुंचने के बाद आसमान से नजर रखेंगे। समुद्रतल से 15हजार से अधिक ऊंचाई पर स्थित ज्योलिंगकोंग में इन दिनों भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सेना के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों ने यहां सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक गश्त तेज की है।
भारत-चीन और नेपाल बार्डर से जागेश्वर के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
भारत-चीन और नेपाल बार्डर पर पिथौरागढ़ जिले में स्थित गुंजी में ग्रामीणों के मिलने के बाद पीएम मोदी अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम के लिए रवाना हो गए हैं।गुंजी में ग्रामीणों द्वारा बनाए गए स्थानीय उत्पादों की पीएम मोदी ने जमकर तारीफ भी की है। एम मोदी स्वयं भी स्थानीय लोगों के साथ ढोल बजाते नजर आए। उन्होंने स्टॉलों का भी निरीक्षण कर स्थानीय स्तर पर होने वाले उत्पादों की जानकारी ली। आईटीबीपी के जवानों से भी पीएम ने बातचीत की। बाद में प्रधानमंत्री जागेश्वर के लिए रवाना हुए।
पीएम मोदी ने गुंजी में ग्रामीणों से की मुलाकात, स्थानीय उत्पादों की जमकर की तारीफ
भारत-चीन सीमा पर आसमान से भी निगहबानी
भारत-चीन सीमा पर पहली बार पहुंच रहे प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा बल धरती के साथ ही आसमान से भी नजर रखी जा रही है। इसके लिए ज्योलिंगकोंग में वायुसेना की टीम भी डेरा डाले हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक वायुसेना के तीन से चार सदस्यीय टीम ज्योलिंगकोंग में मौजूद हैं, जो पीएम के पहुंचने के बाद आसमान से नजर रखेंगे। समुद्रतल से 15हजार से अधिक ऊंचाई पर स्थित ज्योलिंगकोंग में इन दिनों भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सेना के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों ने यहां सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक गश्त तेज की है।
प्रधानमंत्री गुंजी पहुंचे, स्थानीय लोगों से की मुलाकात
पीएम मोदी ने उत्तराखंड के आदि कैलास और जागेश्वर धाम पर किया ट्वीट
पीएम मोदी ने उत्तराखंड दौरे को लेकर ट्वीट भी किया है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘देवभूमि उत्तराखंड के जन-जन के कल्याण और राज्य के तेज विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसे और गति देने के लिए पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करूंगा। यहां के गुंजी गांव में लोगों से संवाद का सुअवसर भी मिलेगा। अपने इस दौरे में आध्यात्मिक महत्त्व के पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में दर्शन और पूजन की भी उत्सुकता से प्रतीक्षा है’।
पीएम मोदी ने पार्वती मंदिर में किए दर्शन-ध्यान भी लगाया
पीएम मोदी ने पार्वती मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पीएम मोदी ने कुछ देर वहा ध्यान भी लगाया।
प्रधानमंत्री मोदी को भेंट करेंगे जागेश्वर धाम की ताम्र प्रतिमा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागेश्वर धाम का दौरा ऐतिहासिक माना जा रहा है। यह दौरा न सिर्फ धाम की प्रसिद्ध को और बढ़ाने में कारगर साबित होगा बल्कि अल्मोड़ा की परंपरागत ताम्र शिल्प कला को भी नई पहचान देगा। जिला प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से पीएम को भेंट स्वरूप ताम्र प्रतिमा दी जाएगी। ताम्र प्रतिमा में जागेश्वर मंदिर के साथ शिव-पार्वती की आकर्षक तस्वीर उकेरी गई है।
पीएम मोदी 11 बजे करीब अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर धाम जाएंगे
पीएम मोदी पिथौरागढ़ दौरे के बाद अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम के लिए रवाना होंगे। वह 11.15 बजे करीब वहां पहुंचेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।
पीएम मोदी सेना, आईटीबीपी और बीआरओ के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
पीएम मोदी शिवधाम आदि कैलाश की धरती ज्योलिंगकांग पहुंचे ,जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तड़के बरेली से एमआई हेलीकॉप्टर से यहां भगवान शिव की धरती ज्योलिंगकांग 8.18 बजे पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ बरेली से यहां आए। हेलीपैड पर प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधु ,सेना के अधिकारियों व स्थानीय लोगों ने अपनी संस्कृति के आधार पर परंपरागत तरीके से पीएम का जोरदार स्वागत किया। कुछ देर रुकने के बाद पीएम सीधे भारी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से पार्वती कुंड के दर्शन को रवाना हो गए हैं।वहां वे पूजा अर्चना व आदि कैलाश पर्वत के दर्शन करेंगे।
पीएम मोदी उत्तराखंड को देंगे 4200 करोड़ रुपयों की सौगात, करेंगे लोकार्पण- शिलान्यास
पीएम मोदी पिथौरागढ़ के गुंजी में लोगों से करेंगे अपनी ‘मन की बात’
प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ के गुंजी भी जाएंगे। वह वहां से पीएम सेना की जेएंडके राइफल्स की पोस्ट तक कार से जाएंगे। पीएम यहां पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं गुंजी गांव के निवासियों से बात करेंगे।
पीएम मोदी आदि कैलास-पार्वती कुंड के करेंगे दर्शन
पीएम मोदी 8.20 बजे सड़क मार्ग से होते हुए पार्वती कुंड के लिए रवाना होंगे। 10 मिनट बाद वह वहां पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे। पीएम मोदी आदि कैलास के दर्शन करेंगे। करीब 15 मिनट से अधिक समय तक पीएम वहां रहेंगे। फिर वहां से 9 बजे वापस ज्योलिंगकांग पहुंचेंगे।