मोदी ने 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से पूरे देश में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की थी. इसका यह उद्देश्य है कि सरकार की प्रमुख योजनाओं के लाभ से कोई वंचित ना रह जाए और समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक यह पहुंचे।
Four big ‘castes’ – poor, youth, women, farmers, I will work to strengthen them: Modi
Edited video is available on PTI Videos (https://t.co/L2D7HH3xZ2) #PTINewsAlerts #PTIVideos @PTI_News pic.twitter.com/6paEv7ZxJE
— PTI News Alerts (@PTI_NewsAlerts) November 30, 2023
महिलाओं के नेतृत्व में विकास सुनिश्चित करने के प्रधानमंत्री के प्रयासों को रेखांकित करते हुए पीएमओ ने कहा, ‘इस दिशा में एक और कदम उठाते हुए मोदी ‘प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र’ की शुरुआत करेंगे. यह केंद्र महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) को ड्रोन प्रदान करेगा ताकि इस तकनीक का उपयोग उनके द्वारा आजीविका सहायता के लिए किया जा सके।
PMO के मुताबिक, अगले तीन वर्षों के दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों को 15,000 ड्रोन प्रदान किए जाएंगे और महिलाओं को ड्रोन उड़ाने और इस्तेमाल करने के लिए जरूरी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. उसने कहा, ‘यह पहल कृषि में प्रौद्योगिकी के उपयोग को प्रोत्साहित करेगी। स्वास्थ्य सेवा को किफायती और आसानी से सुलभ बनाने के प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि का उल्लेख करते हुए पीएमओ ने कहा कि इस दिशा में एक बड़ी पहल जन औषधि केंद्र की स्थापना रही है. PMO ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री झारखंड के देवघर स्थित AIIMS में देश के 10,000 वें जन औषधि केंद्र का लोकार्पण करेंगे
महिला स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार ड्रोन्स
🇮🇳 PM Modi declares focus on four “big castes”
– 👥 Poor, youth, women, and farmers
– 📈 India’s development tied to these groups
💪 Criticises “mai-baap” governments
🚫 Says previous administrations focused on vote bankshttps://t.co/N5w1Waxp5J
— Swarajya (@SwarajyaMag) November 30, 2023
लखपति दीदी पहल के हिस्से के रूप में दिया जाएगा ड्रोन
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह योजना पीएम मोदी की ‘लखपति दीदी’ पहल के हिस्से के रूप में चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ड्रोन सेवा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लगभग 10 करोड़ महिलाएं हैं जो कुछ स्वयं सहायता समूहों का हिस्सा हैं। इस ड्रोन योजना के माध्यम से, यह सुनिश्चित किया गया है जो किसान खेती में टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं, वे ड्रोन का इस्तेमाल कर उर्वरकों और कीटनाशकों के छिड़काव में दक्षता में सुधार करेंगे। इसके अलावा, SHG के एक सदस्य को पांच दिवसीय अनिवार्य ड्रोन पायलट ट्रेनिंग और कृषि उद्देश्यों के लिए पोषक तत्व और कीटनाशक अनुप्रयोग के लिए अतिरिक्त 10-दिवसीय ट्रेनिंग दिया जाना है।
आज जिस प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र की शुरुआत हुई है, वो हमारी बहनों को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत मददगार साबित होने वाला है। pic.twitter.com/M5qq9YFAW0
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2023
अगले 5 सालों तक मिलेगा मुफ्त अनाज
अपनी गिरफ्तारी पर क्या बोले उद्धव गुट के नेता और मुंबई के पूर्व मेयर दत्ता दलवी
पीएम गरीब कल्याण योजना का विस्तार करने की केंद्र की मंशा का जिक्र खुद प्रधानमंत्री मोदी ने इस महीने की शुरुआत में अपनी चुनावी रैलियों के दौरान किया था। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKY) अप्रैल 2020 में देश में COVID-19 महामारी के कारण हुए आर्थिक तंगी के कारण गरीबों और जरूरतमंदों को होने वाली कठिनाइयों को दूर करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर हर तरफ मेरे परिवारजनों का उत्साह यही बता रहा है कि देश अब विकसित बनकर रहेगा। pic.twitter.com/fiGmtRQxzU
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2023