सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में अब पुलिस ने अपनी चार्जशीट में मामा का नाम दाखिल किया है। दरअसल मामा नाम शख्स को ही बिश्नोई गैंग ने सलमान खान की हत्या की सुपारी दी थी।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। हालांकि इसके साथ ही सलमान की जान पर भी लगातार खतरा मंडरा रहा है। दरअसल काला हिरण शिकार मामले में बिश्नोई गैंग लंबे समय से सलमान खान की जान का दुश्मन बनी हुई है। लॉरेंस बिश्नोई और उसके साथी कई बार सलमान पर हमला करवा चुके हैं। कुछ महीनों पहले दो बाइकसवारों ने सलमान खान के घर के बाहर कई राउंड फायरिंग की थी, जिसकी वजह से एक्टर काफी डर गए थे। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया। ‘बॉलीवुड लाइफ’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस की चार्जशीट में ये बात सामने आई थी कि बिश्नोई गैंग ने 6 हमलावरों को सलमान खान की हत्या के लिए 20 लाख रुपये दिए थे। अब सलमान खान हाउस फायरिंग केस में अब नया मोड़ आया है।
सलमान खान हाउस फायरिंग मामले में मुख्य आरोपी अनमोल बिश्नोई, रोहित गोदरा, सोनू और विक्की कुमार गुप्ता के साथ ही ‘मामा’ का नाम सामने आया है। दरअसल मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस मामले में जो चार्जशीट दाखिल की थी, उसमें उन्होंने एक 9 मिनट की कॉल ट्रांसक्रिप्ट शेयर की है। इस ट्रांसक्रिप्ट में अनमोल और विक्की अपनी बातचीत में बार-बार किसी मामा का जिक्र कर रहे है, जिसको लेकर पुलिस भी अब चौकन्नी हो गई है और मामा की तलाश में जुट गई है।
सूत्रों की मानें तो मामा कोई और नहीं बल्कि विक्की और अनमोल जैसे शूटर्स का हैंडलर है। रिपोर्ट्स की मानें तो लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल ने मामा को सलमान खान पर अटैक करवाने के लिए शूटर्स को रिक्रूट करने का काम दिया था। वहीं हैंडलर मामा को पकड़ने के लिए पुलिस पूरी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है।
सलमान खान हाउस फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने 1734 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में पुलिस ने बताय था कि अनमोल ने हमलावरों से कहा था कि अगर तुम सलमान खान को जान से मार देते हो तो तुम इतिहास रच दोगे। चार्जशीट में यह भी बताया गया था कि बिश्नोई गैंग ने हमलावरों से सलमान खान को डराने की बात कही थी।