14 अप्रैल को चांगसारी में एम्स के उद्घाटन के साथ नरेन्द्र मोदी वर्चुअली कोकराझार, नगांव और नलबाड़ी में तीन नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन भी करेंगे। हाल ही में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने मेडिकल शैक्षणिक वर्ष 2023-24 से एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने की अपनी अनुमति दी है। राज्य सरकार ने इसके लिए अभी से जरूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
माना जा रहा है कि इस दिन प्रधानमंत्री मोदी पूर्वोत्तर के लिए पहली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को भी हरी झंडी दिखा सकते हैं। हालांकि, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने इस संबंध में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है। इसके बावजूद पूसीरे के सूत्रों ने बताया है कि केंद्रीय रेलवे मंत्रालय को वंदे भारत चलाने के लिए आवश्यक सभी तैयारियों की जानकारी से अवगत करा दिया गया है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि रेलवे मंत्रालय की ओर से इस संबंध में क्या तैयारियां की गई हैं।
संभवतः पूर्वोत्तर में चलने वाली वंदे भारत न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी को जोड़ने वाली सबसे तेज ट्रेन सेवा होगी। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोरूसजाई स्टेडियम से असम के लोगों को बिहू के उपहार के रूप में नामरूप में असम पेट्रोकेमिकल लिमिटेड के विस्तारित मेथनॉल प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे। असम पेट्रोकेमिकल लिमिटेड लोकार्पण के बाद रोजाना 500 टन मेथनॉल और 200 टन फॉर्मोलिन का उत्पादन करके भारत के साथ-साथ भूटान और बांग्लादेश के बाजारों पर कब्जा करने की योजना बना रहा है।(एएमएपी)