श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने संतों के सानिध्य में ऐलान किया कि वह ब्रजभूमि में कोई भी नई मस्जिद नहीं बनने देंगे। यदि ईदगाह कमेटी न्यायालय के बाहर समझौता करना चाहती है तो हम उसको 10 एकड़ जमीन व एक करोड़ रुपये देने को तैयार हैं। मुस्लिम समाज कथित ईदगाह से दावा छोड़े, मुस्लिम समाज भाईचारा निभाना चाहता है तो हम भी भाईचारे के नाते उसको 10 एकड़ जमीन एक करोड़ रुपया देने को तैयार हैं। हम ब्रजभूमि में कोई भी नई मस्जिद नहीं बनने देंगे।श्रीकृष्ण जन्मभूमि से ईदगाह मस्जिद को हटाने वाले केस के मुख्य वादी दिनेश शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से यह खबरें आ रही हैं। दिनेश शर्मा ने कहा कि इनकी मुस्लिम आबादी मेवात में ज्यादा है, इसलिए आप मेवात में मस्जिद बना लीजिए हम आपको मेवात में 10 एकड़ जमीन खरीद कर दे देंगे, साथ में एक करोड़ रुपया भी दिया जाएगा।
दिनेश शर्मा ने बताया कि मुस्लिम समाज के पास कोई भी साक्ष्य मौजूद नहीं है, जिससे वह यह साबित कर सके कि ईदगाह मस्जिद पहले बनी थी, मन्दिर बाद में बना हो, और उनके पास यह भी सबूत नहीं है कि मस्जिद के लिए उन्होंने जमीन खरीदी थी, इस जमीन पर केवल उन्होंने अवैध कब्जा किया था।
We are ready for an out-of-court settlement. This place is the birthplace of Lord Krishna & the Muslim side needs to…: Dinesh Sharma (Head of Shri Krishna Janmabhoomi Sangharsh Trust) speaks to @mohitbhatt90 pic.twitter.com/ll44CDEqGM
— TIMES NOW (@TimesNow) December 18, 2023
उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को अपने मुगल शासकों की गलती को सुधारना चाहिए और न्यायालय के बाहर समझौता के लिए तैयार हो जाना चाहिए हिंदू समाज हमेशा से शांति प्रिय रहा है। संपूर्ण विश्व जानता है कि हिंदुओं के मठ-मंदिरों पर मुगल शासकों ने अवैध कब्जे किए और यह अवैध कब्जे न्यायालय के द्वारा हटेंगे उनका पूरा विश्वास है। जितने भी प्राचीन साक्ष्य हैं, वह इस बात की गवाही दे रहे हैं कि यहां पर पहले भगवान श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर था।
संसद कांड में चौंकाने वाला खुलासा, खुद को आग लगाना चाहते थे आरोपी
उन्होंने कहा कि मुगलों ने मन्दिर को कई बार तोड़ा और हिंदुओं के मन्दिर पर अवैध कब्जा किया। हिंदू समाज हमेशा से न्यायालय पर विश्वास करता आ रहा है और जो भी न्यायालय फैसला करेगा, उसका हिंदू समाज स्वागत करेगा। यदि मुस्लिम समाज न्यायालय के बाहर समझौता करने को तैयार है तो हिंदू समाज भी न्यायालय के बाहर समझौता करने के लिए तैयार है। उनके साथ श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक भी उपस्थित रहे।(एएमएपी)