कोलकाता में हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच अंडरवॉटर मेट्रो रेल का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कोलकाता में हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाई। दोनों स्टेशनों के बीच सुरंग की कुल लंबाई 4.8 किलोमीटर है। इसमें, 1.2 किमी सुरंग हुगली नदी में 30 मीटर नीचे है। यह भारत की गंगा नदी के नीचे पहली परिवहन सुरंग है। इसके अलावा हावड़ा मेट्रो स्टेशन देश का सबसे गहरा स्टेशन भी बन गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 हजार 400 करोड़ रुपये के विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने बच्चों के साथ इस ट्रेन में सफर भी किया।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 36 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि वह मेट्रो ट्रेन में बच्चों को आसपास बैठने के लिए कह रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस दौरान बच्चों से बातचीत भी की। सफर के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मेट्रो स्टाफ से भी चर्चा की। मेट्रो में उनके साथ बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और वरिष्ठ विधायक तथा नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद रहे।
Memorable moments from the Kolkata Metro. I bow to the Jan Shakti and will keep serving them with renewed vigour. pic.twitter.com/dfFW7MhhsM
— Narendra Modi (@narendramodi) March 6, 2024
सुरंग की लंबाई 520 मीटर
पुणे मेट्रो के विस्तार की आधारशिला भी रखी
पानी के नीचे दौड़ेगी मेट्रो ! 🚇#Watch | प्रधानमंत्री @narendramodi आज #कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो सेवा का का शुभांरभ करेंगे @RailMinIndia | #KolkataMetro | pic.twitter.com/1Z4uvEFWnh
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) March 6, 2024
ऐसा है सिस्टम
मेट्रो रेल की खासियतें –
- 32 मीटर नीचे चलेगी हुगली नदी के तल से अंडरवाटर मेट्रो।
- 520 मीटर की दूरी 45 सेकंड में तय करेगी मेट्रो हुगली नदी के नीचे।
- 4.8 किलोमीटर की दूरी तक फैला यह खंड ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर महत्वपूर्ण बनाता है।
- 16.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का 10.8 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है।
- 2009 में शुरू हुआ ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर का काम।
- 2017 में शुरू हुआ हुगली नदी के नीचे सुरंग बनाने का काम। (एएमएपी)