प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर रविवार को देश को दो बड़ी सौगात दी हैं। प्रधानमंत्री ने दिल्‍ली के द्वारका सेक्टर-21 से ‘यशोभूमि’ द्वारका सेक्टर 25 तक विस्तारित एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन के लगभग 2 किलोमीटर के नए मार्ग का लोकार्पण किया और द्वारका सेक्टर-25 में बने ‘यशोभूमि’ इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर के पहले चरण का भी उद्घाटन किया।

यह है यशोभूमि की प्रमुख विशेषता

अगर यशोभूमि की प्रमुख विशेषताओं की बात करें तो दुनिया के सबसे बड़े सम्मेलन और प्रदर्शनी स्थलों में से एक है। यह सेंटर 8.9 लाख वर्गमीटर क्षेत्र की परियोजना का हिस्सा है। इसका प्रत्येक हॉल पांच फुटबॉल मैदान के बराबर है। इस कन्वेंशन सेंटर में 11000 प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था है। यह सेंटर भारत के सबसे बड़े एलईडी मीडिया फसाड़ से सुसज्जित है। इतना ही नहीं, इसमें टिकट, मीडिया लाउंज, भोजन आदि के लिए भी 365 मीटर लंबा फोयर बनाया गया है और सड़क, रेल और हवाईअड्डे से सीधी कनेक्टिविटी दी गई है। यहां 3000 से अधिक गाड़ियों के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग का भी इंतजाम किया गया है। वहीं, इसके निर्माण में सौर ऊर्जा पैनलों और आधुनिक अपशिष्ट जल उपचार प्रणाली के साथ आईजीबीसी प्लैटिनम प्रमाणित सरंचना का इस्तेमाल किया गया है।

दुनिया का सबसे बड़ा एग्जीविशन हॉल

बताया जा रहा है कि यशोभूमि प्रोजेक्ट की कुल लागत 25,703 करोड़ रुपया है। पहले चरण की लागत 5400 करोड़ रुपया है। इस कन्वेंशन सेंटर में मेन हॉल, ग्रैंड बॉलरूम समेत 8 मंजिला कन्वेंशन सेंटर है। बताया जा रहा है कि इसमें 15 कन्वेंशन रूम और 13 मीटिंग रूम शामिल हैं। इस कन्वेंशन सेंटर में बड़ी बैठकें, सम्मेलन और प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यशोभूमि का एग्जीविशन हॉल दुनिया के सबसे बड़े एग्जीविशन हॉल में से एक है। कन्वेंशन सेंटर में भारत की सबसे बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी।

एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन

प्रधानमंत्री मोदी ने द्वारका सेक्टर-21 से ‘यशोभूमि’ द्वारका सेक्टर 25 तक विस्तारित एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन के लगभग 2 किलोमीटर के नए मार्ग का लोकार्पण किया। नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक की यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे। पहले एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के जरिये नई दिल्ली से  द्वारका सेक्टर 21 के बीच की दूरी तय करने में करीब 22 मिनट का समय लगता था जो घटकर अब करीब 19 मिनट रह जाएगा। दिल्ली मेट्रो भी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अपनी ट्रेनों की परिचालन गति को मार्च की 90 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर रविवार से 120 किलोमीटर प्रति घंटे कर देगी।

नए सेक्टरों में भी बनेगा संपर्क आसान

नया स्टेशन द्वारका सेक्टर 25 के आसपास के निवासियों और पड़ोसी गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ नए सेक्टरों में भी मेट्रो संपर्क प्रदान करेगा। इस अंडरग्राउंड स्टेशन का निर्माण पारंपरिक कट-एंड-कवर तकनीक से किया गया है। नए खंड के साथ ही दिल्ली मेट्रो के अब 288 स्टेशन होंगे और नेटवर्क की कुल लंबाई 393 किलोमीटर हो जाएगी। इस नेटवर्क में नोएडा-ग्रेटर नोएडा कॉरिडोर और गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो भी शामिल है।

कन्वेंशन एवं एक्सपो सेंटर तक यात्रा की सुविधा

द्वारका सेक्टर-25 में एक नया मेट्रो स्टेशन के शुरू होने से अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन एवं एक्सपो सेंटर तक यात्रा की सुविधा मिलेगी। इस खंड पर परिचालन शुरू होने से नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की कुल लंबाई 24.9 किलोमीटर हो जाएगी। वर्तमान में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो सेवाएं द्वारका सेक्टर 21 तक उपलब्ध हैं, यहां से दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के लिए भी मेट्रो सेवा ली जाती है।

जूता हाथ में लेकर मोचियों से बात और कुम्हारों से भी मुलाकात

एक्सपो सेंटर में आने के बाद पीएम मोदी ने यहां सबसे पहले जूता-चप्पल बनाने वाले कारीगरों से मुलाकात की है। इस दौरान पीएम मोदी मोचियों से बातचीत करते नजर आए। पीएम मोदी मोचियों द्वारा बनाए गए जूते को हाथ में लेकर निहारते और कारीगरों से बातचीत करते नजर आए। एक्सपो सेंटर में पीएम मोदी ने सिर्फ मोचियों से ही नहीं बल्कि मिट्टी की शिल्पकारी करने वाले कुम्हारों से भी मुलाकात की है। इस दौरान पीएम मोदी ने कुम्हारों से उनकी कला के बारे में पूछा औऱ जाना। (एएमएपी)