रूस की पांच दिनों की यात्रा पर पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने गर्मजोशी के साथ जयशंकर से मुलाकात की और भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को अगले साल रूस आने का न्यौता दिया। इस दौरान पुतिन ने कहा कि अगला साल चुनाव के लिहाज से भारत के लिए बहुत व्यस्त रहने वाला है। चुनाव के लिए उन्होंने मोदी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि चुनावी जीत किसी की भी हो, भारत-रूस के रिश्ते मजबूत और स्थिर बने रहेंगे।
HUGE – Russian President Vladmir Putin gives his best wishes to PM Modi ahead of 2024 elections🔥🔥
In a heartfelt message, he told EAM S Jaishankar “We will be glad to see our dear friend, Mr. Prime Minister Modi in Russia & please tell him that we are waiting for him” 💙
He… pic.twitter.com/MLbMgizaUP
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) December 28, 2023
जयशंकर ने की पुतिन से मुलाकात
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। जयशंकर ने एक्स पोस्ट में इसकी जानकारी दी- `आज शाम राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं दीं और एक निजी संदेश सौंपा। राष्ट्रपति पुतिन को उपराष्ट्रपति डेनिस मंतुरोव और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से हुई अपनी चर्चाओं से अवगत कराया। दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाने के उनके मार्गदर्शन की सराहना की।’
पुतिन ने की पीएम मोदी की प्रशंसा
इस बातचीत के दौरान रूसी राष्ट्रपति ने भारतीय प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम मोदी शांतिपूर्ण तरीके से रूस-यूक्रेन विवाद को हल करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने कई मौकों पर इसका बार-बार उल्लेख किया। उन्होंने भारत-रूस संबंधों पर बात करते हुए कहा कि हम उर्जा से लेकर प्रौद्योगिकी सहित अन्य क्षेत्रों में एक साथ हैं। हम पेट्रोल के साथ-साथ उच्च तकनीकी क्षेत्र में भी साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में काफी उथल-पुथल के बावजूद रूस और भारत के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने भारतीय नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि भारत तेजी से विकास कर रहा है।
Foreign Minister S. Jaishankar met Russian President Vladimir Putin at the Kremlin, discussing various matters, including the Ukraine conflict. Mr. Putin expressed anticipation for the visit of Prime Minister Modi to Russia.@RishabhMPratap shares more details. pic.twitter.com/tiRItYL7bH
— TIMES NOW (@TimesNow) December 28, 2023
पुतिन ने बताया क्या चाहते हैं पीएम मोदी
रूसी राष्ट्रपति ने जानकारी दी कि उन्होंने यूक्रेन मुद्दे पर भी पीएम मोदी से बात की है। उन्होंने कहा, ‘मैंने कई बार उन्हें बताया है कि यहां किस तरह से हालात हैं और मैं जानता हूं कि वह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करना चाहते हैं, ताकि यह मुद्दा शांतिपूर्ण तरीके से सुलझ जाए।’ रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को करीब 21 महीनों का समय बीत चुका है।
मोदी की ‘गारंटी वाली गाड़ी’ सब तक और हर जगह पहुंचेगी : प्रधानमंत्री
इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री ने रूस के विदेश मंत्री मर्गेई लावरोव से मुलाकात की। दोनों के बीच द्विपक्षीय बैठक में लावरोव ने संयुक्त राष्ट्र संघ के सुरक्षा परिषद् में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि भारत ने जी 20 की अध्यक्षता कर अपनी विदेश नीति की ताकत को साबित कर दिया।(एएमएपी)