01 राष्ट्रीय और 04 बॉर्डर सहित 190 अन्य सड़कें बंद।
राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र की ओर से जिलाधिकारी पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर को जिले में नदियों के बढ़ते जलस्तर को लेकर सावधानी बरतने को कहा गया है। गौरी गंगा नदी (बंगापानी, मुनस्यारी) का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर प्रवाहित हो रही है। फीका बैराज, जसपुर ( उधम सिंह नगर) का जलस्तर अधिकतम बाढ़ स्तर से ऊपर हो गया है। जनपद में जलस्तर की वास्तविक समय की निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया है। आपदा प्रबन्धन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी और विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन की अनुमति न दी जाये।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज (बुधवार) को टिहरी गढ़वाल, देहरादून,पौड़ी गढ़वाल,बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार जिले के लिए गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की बौछारें पड़ने को लेकर रेड और उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, और अल्मोड़ा के लिए भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी हैं। 24 अगस्त को टिहरी गढ़वाल, देहरादून,पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार जिले में ऑरेंज और 06 जिले के लिए येलो जारी हैं। राज्य भर में 25 से लेकर 27 अगस्त के लिए येलो अलर्ट हैं।
राज्य में लगातार हो रही वर्षा से भूस्खलन और सड़कों पर मलबा आने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में 01 राष्ट्रीय राजमार्ग, 16 राज्य मार्ग और सीमांत जिला पिथौरागढ़ में 04 बॉर्डर मार्ग सहित लगभग 190 अन्य सड़कें अवरुद्ध हैं। इन बंद मार्गों को संबंधित विभाग की ओर से खोला जा रहा है।(एएमएपी)



