राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत प्रदेश के 199 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार, 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। राज्य के मतदाता प्रदेश के विकास और भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखकर नई सरकार का चुनाव करेंगे। सभी जिलों में मतदान के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। विधानसभा क्षेत्रों में कुल 51,507 मतदान केंद्रों पर 5,26,90,146 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नव मतदाता शामिल हैं।
#WATCH | Tonk, Rajasthan: Congress leader Sachin Pilot says, “I believe that democracy has become mature in India and voters have become aware…The public has become so aware that now everybody trusts their judgement. Tomorrow, voting will take place in Rajasthan. This election… pic.twitter.com/ZjOq90StY6
— ANI (@ANI) November 24, 2023
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में कुल 36,101 स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 10,501 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में और 41,006 ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं। कुल 26,393 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग करवाई जाएगी। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से इन मतदान केंद्रों पर निगरानी की जाएगी। प्रदेशभर में 65,277 बैलट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनें मतदान कार्य में उपयोग की जाएंगी, जिसमें रिजर्व मशीनें भी हैं।
ईवीएम मशीन के सुधार एवं रिप्लेसमेंट के लिए इंजीनियर रहेंगे मौजूद
2 लाख अधिक मतदान कर्मी
चेकपोस्ट पर सीलिंग और चेकिंग की कार्रवाई
स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मतदान दिवस पर सघन जांच एवं निगरानी के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 3 फ्लाइंग स्क्वॉड, 3 एसएसटी दल तैनात रहेंगे। व्यय संवेदनशील मतदान केंद्रों में एक-एक अतिरिक्त एफएस और एसएसटी की तैनाती मतदान दिवस पर की जाएगी। प्रत्येक मतदान केंद्र पर कम से कम तीन क्यूआरटी की उपलब्धता रहेगी। गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब राज्यों से लगती 4850 किलोमीटर लम्बी अंतरराज्यीय सीमा पर बने चेकपोस्ट पर बाहरी अवांछित व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के उद्देश्य से सीलिंग और चेकिंग की कार्रवाई की जाएगी।