“थोड़ा नर्वस हूं… यह एक बड़ी जिम्मेदारी है।”
अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फ़िल्म मालिक के प्रमोशन के बीच हाल ही में राजकुमार राव ने सौरव गांगुली की बायोपिक फ़िल्म पर बड़ी अपडेट दी। हाल ही में एनडीटीवी से बातचीत में राजकुमार राव ने ऑफिशियली तौर पर पुष्टि की कि वह बहुप्रतीक्षित बायोपिक में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की भूमिका निभाएंगे।
राजकुमार ने कहा, “अब जब दादा ने यह कह दिया है, तो मुझे भी इसे ऑफिशियल रूप से बता देना चाहिए- हां, मैं उनकी बायोपिक में उनकी भूमिका निभा रहा हूं।” राजकुमार ने आगे कहा, “मैं नर्वस हूं… यह एक बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन यह बहुत मजेदार होने वाला है।” बॉलीवुड हंगामा न्यूज़ नेटवर्क की रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ समय से कास्टिंग को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, जिसमें रणबीर कपूर और आयुष्मान खुराना जैसे नामों पर भी विचार किया जा रहा था। लेकिन अब फ़ाइनली राजकुमार के साथ इस फ़िल्म को बनाया जा रहा है ।
सौरव गांगुली पहले ही यह बता चुके हैं कि मेकर्स ने उनकी बायोपिक के लिए एकदम सही इंसान को चुना है। फैन्स भी राजकुमार राव को बड़े परदे पर सौरव गांगुली के रोल में देखने के लिए उत्साहित हैं। सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक फिल्म के बारें में अपडेट देते हुए कहा, “यह अच्छी चल रही है। यह अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी। शूटिंग जनवरी में शुरू होगी। प्री-प्रोडक्शन, कहानी लेखन और स्क्रिप्टिंग में बहुत समय लगता है। शूटिंग में इतना समय नहीं लगता, यह लगभग तीन महीने का समय है और फिर पोस्ट-प्रोडक्शन में समय लगता है।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव पिछली बार वामिका गब्बी के साथ फ़िल्म ‘भूल चूक माफ’ में नजर आए थे। और अब राजकुमार जल्द ही ‘मालिक’ में एक अनदेखे अवतार में नजर आने वाले हैं। इस फ़िल्म में राजकुमार पहली बार गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे। इस फ़िल्म में राजकुमार के साथ मानुषी छिल्लर, मेधा शंकर, प्रोसेनजीत चटर्जी भी अहम रोल में नजर आनेवाले हैं। यह फ़िल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।