डॉ. राममनोहर लोहिया।

उन्‍मुक्‍त पुरुष नियम और कानून को तभी तक मानता है जब तक उसकी इच्‍छा होती है और प्रशासन में कठिनाई पैदा होते ही उनका उल्‍लंघन करता है। राम के मर्यादित व्‍यक्तित्‍व के बारे में एक और बहुमूल्‍य कहानी है। उनके अधिकार के बारे में, जो नियम और कानून से बँधे थे, जिनका उल्‍लंघन उन्‍होंने कभी नहीं किया और जिनके पूर्ण पालन के कारण उनके जीवन में तीन या चार धब्‍बे भी आए। राम और सीता अयोध्‍या वापस आ कर राजा और रानी की तरह रह रहे थे। एक धोबी ने कैद में सीता के बारे में शिकायत की। शिकायती केवल एक व्‍यक्ति था और शिकायत गंदी होने के साथ-साथ बेदम भी थी। लेकिन नियम था कि हर शिकायत के पीछे कोई न कोई दु:ख होता है और उसकी उचित दवा या सजा होनी चाहिए। इस मामले में सीता का निर्वासन ही एकमात्र इलाज था। नियम अविवेकपूर्ण था, सजा क्रूर थी और पूरी घटना एक कलंक थी जिसने राम को जीवन के शेष दिनों में दु:खी बनाया। लेकिन उन्‍होंने नियम का पालन किया, उसे बदला नहीं। वे पूर्ण मर्यादा पुरुष थे। नियम और कानून से बँधे हुए थे और अपने बेदाग जीवन में धब्‍बा लगने पर भी उसका पालन किया।


 

Shri Ram Jai Ram Jai Jai Ram 1 HOUR LONG - YouTube

मर्यादा पुरुष होते हुए भी एक दूसरा रास्‍ता उनके लिए खुला था। सिंहासन त्‍याग कर वे सीता के साथ फिर प्रवास कर सकते थे। शायद उन्‍होंने यह सुझाव रखा भी हो, लेकिन उनकी प्रजा अनिच्‍छुक थी। उन्‍हें अपने आग्रह पर कायम रहना चाहिए था। प्रजा शायद नियम में ढिलाई करती या उसे खत्‍म कर देती। लेकिन कोई मर्यादित पुरुष नियमों का खत्‍म किया जाना पसंद नहीं करेगा जो विशेष काल में या किसी संकट से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। विशेषकर जब स्‍वयं उस व्‍यक्ति का उससे कुछ न कुछ संबंध हो। इतिहास और किंवदंती दोनों में अटकलबाजियों या क्‍या हुआ होता, इस सोच में समय नष्‍ट करना निरर्थक और नीरस है। राम ने क्‍या किया था, क्‍या कर सकते थे, यह एक मामूली अटकलबाजी है, इस बात की अपेक्षा कि उन्‍होंने नियम का यथावत पालन किया जो मर्यादित पुरुष की एक बड़ी निशानी है। आजकल व्‍यक्ति नेतृत्‍व और सामूहिक नेतृत्‍व के बारे में एक दिलचस्‍प बहस छिड़ी हुई है। व्‍यक्ति और सामूहिक नेतृत्‍व दोनों बुनियादी तौर पर उन्‍मुक्‍त व्‍यक्तित्‍व के वर्ग के हो सकते हैं जो नियम-कानून नहीं मानते। सारा फर्क इससे पड़ता है कि एक व्‍यक्ति नौ या पंद्रह व्‍यक्तियों का समूह अपने अधिकार के चारों ओर खींचे गए नियम के दायरे में रहता है या नहीं। एक व्‍यक्ति की अपेक्षा नौ व्‍यक्तियों के समूह के लिए मर्यादा तोड़ना अधिक कठिन होता है लेकिन जीवन एक निरंतर चाल है और हर तरह की परस्‍पर विरोधी शक्तियों की बदलती मात्रा के धुँधलकों में चलता रहता है।

इस क्रम में व्‍यक्ति और समूह की उन्‍मुक्‍तता में बराबर अदला-बदली चल रही है। संपूर्ण व्‍यक्ति संपूर्ण समूह के लिए जगह छोड़ता है और इसका उलटा भी होता है। लेकिन एक बड़ी अदला-बदली भी चलती रहती है जिसके चौखटे में व्‍यक्त्‍िा और समूह का आगे-पीछे होना लगा रहता है और वह है मर्यादित पुरुष और उन्मुक्त पुरुष के बीच अदला-बदली। राम मर्यादित पुरुष थे जैसे कि वास्‍तविक वैधानिक प्रंजातंत्र, कृष्‍ण एक उन्‍मुक्‍त पुरुष थे, लगभग वैसे ही जैसे नेताओं की उच्‍चस्‍तरीय समिति जो अपनी बुद्धि से हर नियम का अतिक्रमण करती है। यह एक उन्‍मुक्त समूह है। इन दो सवालों में, कि व्‍यक्ति या समूह के पास शक्ति है या कि अधिकार एक सीमा और दायरे में या खुला और छूटवाला है, दूसरा सवाल अधिक महत्‍वपूर्ण है। क्‍या अधिकार नियम और कानून के ऊपर चल सकता है, जब इस बड़े सवाल का हल मिल जाएगा तक छोटा सवाल उठेगा कि मर्यादित अधिकारी व्‍यक्ति है या समूह। बेशक सर्वोत्‍तम अधिकारी मर्यादित समूह है।

Answer to 'a husband being like Shriram', is 'wife like Sita' ! – HJS -  Hindu Janajagruti Samiti

राम मर्यादा पुरुष थे। ऐसा रहना उन्‍होंने जान-बूझ कर और चेतन रूप से चुना था। बेशक नियम और कानून आदेश पालन के लिए एक कसौटी थे। लेकिन यह बाहरी दबाव निरर्थक हो जाता यदि उसके सा‍थ-साथ अंदरूनी प्रेरणा भी न होती। विधान के बाहरी नियंत्रण और मन की अंदरूनी मर्यादा एक-दूसरे को पुष्‍ट और मजबूत करते हैं। किसी भी प्रेरक की प्राथमिकता का तर्क देना निरर्थक होगा। किसी मर्यादित पुरुष के लिए विधान की बाहरी जंजीरें मन की अंदरूनी प्रेरणा का दूसरा नाम होंगी। मर्यादित पुरुष का काम दोनों में मेल-जोल और समानांतर का निर्णय करना है। मर्यादाएँ बाहरी नियंत्रण तो हैं ही लेकिन अंदरूनी सीमाओं को भी वे छूती हैं। मर्यादित नेतृत्‍व वास्‍तव में नियंत्रित नेतृत्‍व है लेकिन साथ-साथ वह मन के क्षेत्र में भी पहुँचता है। राम सचमुच एक नियंत्रित व्‍यक्ति थे लेकिन उनका केवल इतना ही वर्णन करना गलत होगा क्‍योंकि वे साथ-साथ मर्यादित पुरुष थे और नियम के दायरे में चलते थे।

रावण के आखिरी क्षणों के बारे में एक कहानी कही जाती है। अपने जमाने का निस्‍संदेह वह सर्वश्रेष्‍ठ विद्वान था। हालाँकि उसने अपनी विद्या का गलत प्रयोग किया, फिर भी बुरे उद्देश्‍य परे रख कर मनुष्‍य जाति के लिए उस विद्या का संचय आवश्‍यक था। इसलिए राम ने लक्ष्‍मण को रावण के पास अंतिम शिक्षा माँगने के लिए भेजा। रावण मौन रहा। लक्ष्‍मण वापस आए। उन्‍होंने अपने भाई से असफलता का बयान किया और इसे रावण का अहंकार बताया। जो हुआ था उसका पूरा ब्‍यौरा राम ने उनसे पूछा। तब पता लगा कि लक्ष्‍मण रावण के सिरहाने खड़े थे। लक्ष्‍मण पुन: भेजे गए कि रावण के पैताने खड़े हो कर निवेदन करें। फिर रावण ने राजनीति की शिक्षा दी।

शिष्‍टाचार की यह सुंदर कहानी अद्वितीय और अब तक की कहानियों में सर्वश्रेष्‍ठ है। शिष्‍टाचार निश्‍चय ही उतना महत्‍वपूर्ण है जितनी नैतिकता, क्‍योंकि व्‍यक्ति कैसे खाता है या चलता है, या उठता-बैठता है, या कैसा दीख पड़ता है, कैसे कपड़े पहनता है, अपने लोगों से कैसे बात करता है या उनके साथ कैसे रहता है, दूसरों की सुविधा का हमेशा खयाल रखता है या नहीं, या हर प्राणी से कैसे रहता है, यह शिष्‍टाचार का सवाल जरूर है, लेकिन किसी दूसरी चीज से कम महत्‍वपूर्ण नहीं। कृष्‍ण शिष्‍टाचार का सवाल जरूर है, लेकिन किसी दूसरी चीज से कम महत्‍वपूर्ण नहीं। कृष्‍ण शिष्‍टाचार के उतने बड़े नमूने थे जितना कोई मर्यादित पुरुष हो सकता है। उन्‍होंने सद्व्‍यवहारी पुरुष या स्थितप्रज्ञ व्‍यक्ति की परिभाषा दी है। ऐसा व्‍यक्ति अपने ऊपर वैसा नियंत्रण रखता है जैसे कछुआ अपने शरीर पर, अपने नियंत्रण के कारण जब चाहे अपने अंगों को समेट सकता है। असावधानी में कोई हरकत नहीं हो सकती। अन्‍य क्षेत्रों में चाहे जो भी भेद हो, लेकिन शिष्‍टाचार के क्षेत्र में सचमुच अपने निखरे रूप में उन्‍मुक्‍त पुरुष मर्यादित होता है। जो भी हो, मरणासन्‍न और श्रेष्‍ठ विद्वान के साथ शिष्‍टाचार की श्रेष्‍ठतम कहानी के रचयिता राम हैं।

रामायण: जब श्री राम ने तोड़ा था शिव धनुष, आग बबूला हो गए थे परशुराम- फिर  हुआ कुछ ऐसा...

राम अक्सर श्रोता रहते थे। न केवल उस व्‍यक्ति के साथ जिससे वे बातचीत करते थे, जैसा हर बड़ा आदमी करता है, बल्कि दूसरे लोगों की बातचीत के समय भी। एक बार तो परशुराम ने उन पर आरोप लगाया कि वह अपने छोटे भाई को बेरोक और बढ़-चढ़ कर बात करने देने के लिए जान-बूझ कर चुप लगाए थे। यह आरोप थोड़ा-बहुत सही भी है। अपने लोगों और उनके दुश्‍मनों के बीच होनेवाले वाद-विवाद में वे प्राय: एक दिलचस्‍पी लेनेवाले श्रोता के रूप में रहते थे। इसका परिणाम कभी-कभी बहुत भद्दा और दोषपूर्ण भी हो जाता था, जैसा लक्ष्‍मण और रावण की बहन शूर्पणखा के बीच हुआ। ऐसे मौकों पर राम दृढ़ पुरुष की तरह शांत और निष्‍पक्ष दीखते थे, कभी-कभी अपने लोगों की अति को रोकते थे और अक्‍सर उनकी ओर से या उन्‍हें बढ़ावा देते हुए एकाध शब्‍द बोल देते थे। यह एक चतुर नीति भी कही जा सकती है। लेकिन निश्‍चय ही यह मर्यादित व्यक्ति की भी निशानी है जो अपनी बारी आए बिना नहीं बोलता और परिस्थिति के अनुसार दूसरों को बातचीत का अधिक से अधिक मौका देता है। कृष्‍ण बहुत वाचाल थे। वे सुनते भी थे। लेकिन वे सुनते केवल इसीलिए थे कि वे और दिलचस्‍प बात कर सकें। उनके रास्‍ते पर चलनेवालों को उनके शब्‍द आज भी जादू जैसे खींचते हैं। राम चुप्‍पी का जादू जानते थे, दूसरों को बोलने देते थे, जब तक कि उनके लिए जरूरी नहीं हो जाता था कि बात या काम के द्वारा हस्‍तक्षेप करें। राम मर्यादा पुरुष थे इसलिए अपनी चुप्‍पी और वाणी दोनों के लिए समान रूप से याद किए जाते हैं।

राम का जीवन बिना हड़पे हुए फलने की एक कहानी है। उनका निर्वासन देश को एक शक्तिकेंद्र के अंदर बाँधने का एक मौका था। इसके पहले प्रभुत्‍व के दो प्रतिस्‍पर्धी केंद्र थे – अयोध्‍या और लंका। अपने प्रवास में राम अयोध्‍या से दूर लंका की ओर गए। रास्ते में अनेक राज्‍य और राजधानियाँ पड़ीं जो एक अथवा दूसरे केंद्र के मातहत थीं। मर्यादित पुरुष की नीति-निपुणता की सबसे अच्‍छी अभिव्‍यक्ति तब हुई जब राम ने रावण के राज्‍यों में से एक बड़े राज्‍य को जीता। उसका राजा बालि था। बालि से उसके भाई सुग्रीव और उसके महान सेनापति हनुमान दोनों अप्रसन्‍न थे। वे रावण के मेलजोल से बाहर निकल कर राम की मित्रता और सेवा में आना चाहते थे। आगे चल कर हनुमान राम के अनन्‍य भक्‍त हुए, यहाँ तक कि एक बार उन्‍होंने अपना ह्रदय चीर कर दिखाया कि वहाँ राम के सिवा और कोई भी नहीं। राम ने पहली जीत को शालीनता और मर्यादित पुरुष की तरह निभाया। राज्‍य हड़पा नहीं, जैसे का तैसा रहने दिया। वहाँ के ऊँचे या छोटे पदों पर बाहरी लोग नहीं बैठाए गए। कुल इतना ही हुआ कि एक द्वंद्व में बालि की मृत्‍यु के बाद सुग्रीव राजा बनाए गए। बालि की मृत्‍यु भी राम के जीवन के कुछ धब्‍बों में एक है। राम एक पेड़ के पीछे छिपे खड़े थे और जब उनके मित्र सुग्रीव की हालत खराब हुई तो छिपे तौर पर उन्‍होंने बालि पर बाण चलाया। यह कानून का उल्‍लंघन था। कोई संस्‍कारी और मर्यादा पुरुष ऐसा कभी नहीं करता। लेकिन राम कह सकते थे कि उनके सामने मजबूरी थी।

भगवान श्रीपरशुराम क्रोधी नहीं,सौम्य ऋषि - Impact Voice

प्रशा के फ्रेडरिक महान की तरह जो बहुत सफाई के साथ व्‍यक्ति और राज्‍य-नैतिकता में भेद करते थे और इस भेद के आधार पर एक झूठ अथवा/और वादाखिलाफी के जरिए आम हत्‍याकांड या गुलामी रोकने के पक्षपाती थे और इसीलिए उन्‍होंने ऐसे राजाओं को क्षमा किया जो संधियों के प्रति वफादार तो थे लेकिन जीवन में जिन्‍होंने एक बार कभी संधि तोड़ी। राम भी तर्क कर सकते थे कि उन्‍होंने एक व्‍यक्ति को, यद्यपि थोड़ा-बहुत गलत तरीके से, मार कर आम हत्‍याएँ रोकीं और उन्‍होंने अपने जीवन के केवल एक दुष्‍टतापूर्ण काम के जरिए एक समूचे राज्‍य को अच्‍छाई के रास्‍ते पर लगाया और अपने सिवाय किसी और क्रम में विघ्‍न नहीं डाला। स्‍वाभाविक था कि सुग्रीव अच्‍छाई के मेलजोल में आए और लंका विजय करने के लिए बाद में अपनी सारी सेना आदि दी। यह सही है कि वह सब कुछ बालि की मृत्‍यु से हासिल हुआ। राज्‍य पूर्ण रूप से स्‍वतंत्र रहा और राम से दोस्‍ती संभवत: वहाँ के नागरिकों की स्‍वतंत्र इच्‍छा से की गई। फिर भी तबीयत यह होती है कि कोई मर्यादा पुरुष, छोटा या बड़ा, नियम न तोड़े – अपने जीवन में एक बार भी नहीं।

राम, कृष्ण और शिव-1: भारतीय आत्‍मा के इतिहास के लिए सबसे सच्‍चे ये तीन नाम

बड़े और अच्‍छे शासन के लिए राम की बिना हड़पे हुए फैलाव की कहानी में, बिना साम्राज्‍यशाही के एकीकरण और राजनीति की भाग-दौड़ में मर्यादित रूप से काम करने आदि के साथ-साथ दुश्‍मन के खेमे में अच्‍छे दोस्‍तों की खोज चलती रही। उन्‍होंने लंका में इस क्रम को दोहराया। रावण के छोटे भाई विभीषण राम के दोस्त बने। लेकिन किष्किंधा की कहानी दोहराई नहीं जा सकी। लंका में काम कठिन था, इसके दुर्गुण घोर और विद्वत्‍ता की बुनियाद पर बने थे। घनघोर युद्ध हुआ और बहुत-से लोग मारे गए। आगे चल कर विभीषण राजा बना और उसने रावण की पत्‍नी मंदोदरी को अपनी रानी बनया। लंका में भी अच्‍छाई का राज्‍य स्‍थापित हुआ। आज तक भी विभीषण का नाम जासूस, द्रोही, पंचमाँगी और देश अथवा दल से गद्दारी करनेवाले का दूसरा रूप माना जाता है, विशेषकर राम के शक्ति-केंद्र अवध के चारों ओर। यह एक प्रशंसनीय और दिशाबोधक बात है कि कोई कवि विभीषण के दोष नहीं भूल सका। मर्यादा पुरुषोत्‍तम राम अपने मित्र को आम लोगों की नजर में स्‍वीकार्य नहीं बना सके और राम की मित्रता मिलने पर भी विभीषण का कलंक हमेशा बना रहा। मर्यादा पुरुष अपने मित्र को स्‍वीकार्य बनाने का चमत्‍कार नहीं कर सके। यह शायद मर्यादा पुरुष की निशानी हो कि अच्‍छाई जीती तो जरूर लेकिन एक ऐसे व्‍यक्ति के जरिए जी‍ती जिसने द्रोह भी किया और इसलिए उसके नाम पर गद्दारी का दाग बराबर लगा रहे। (जारी)

(अंग्रेजी मासिक मैनकाइंड, अगस्त 1955 से अनूदित/ सौजन्य महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा)