
केजरीवाल ने कहा कि मनीष जी ने इसकी शुरुआत की थी। उनका सपना था कि हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। जिन्होंने झूठे आरोप लगाकर और फर्जी मुकदमे लगाकर इतने अच्छे आदमी को इन्होंने इतने महीनों से जेल में डाला है। उनको लगा कि… उनको जेल में क्यो डाला है? देश में इतने बड़े-बड़े डाकू घूम रहे हैं। उनको नहीं पकड़ते हैं। मनीष सिसोदिया को जेल में इसलिए डाला क्योंकि वह अच्छे स्कूल बना रहा है। बच्चों को अच्छी पढ़ाई दे रहा है। यदि वह स्कूल नहीं बना रहा होता और बच्चों को नहीं पढ़ा रहा होता तो उसे जेल में नहीं डालते। उनको तकलीफ हो रही है कि अच्छे स्कूल बन रहे हैं, आम आदमी पार्टी का प्रचार होता है। मैं जहां भी जाता हूं देशभर में लोग यही बात करते हैं कि दिल्ली के स्कूल अच्छे हो गए, नतीजे अच्छे आ रहे हैं। मनीष सिसोदिया यदि आपके लिए काम नहीं करते, उन्हें जेल नहीं होती।’
सिसोदिया के जल्द जेल से बाहर आने की उम्मीद जाहिर करते हुए केजरीवाल ने कहा कि सच्चाई कभी हार नहीं सकती है। शराब घोटाले में 26 फरवरी से ही जेल में बंद सिसोदिया को दिल्ली की बेहतर शिक्षा का क्रेडिट देते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘हमें उनका सपना पूरा करना है उनके काम को नहीं रुकने देना है। बड़ी जल्दी वह बाहर आएंगे। मुझे पूरी उम्मीद है कि सच्चाई कभी हार नहीं सकती है। भगवान साथ देता है, जो लोग सच पर चलते हैं उनका भगवान साथ देता है। वह जल्दी बाहर आएंगे और इस यात्रा को आगे बढ़ाएंगे। लेकिन जब तक वह अंदर हैं हमें दोगुनी स्पीड से शिक्षा क्षेत्र में काम करना है और बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देनी है।’(एएमएपी)



