इस अवसर पर अजय भट्ट ने पोर्टल को ‘डिजिटल इंडिया’ पहल में एक और मील का पत्थर बताया, जो आसान, प्रभावी, किफायती और पर्यावरण के अनुकूल शासन पर आधारित है। उन्होंने कहा कि सरकार हर नागरिक का जीवन आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, इसीलिए ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गवर्नेंस’ विजन के साथ सरकार और आम जनता को करीब लाने के प्रयास किये जा रहे हैं। रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि यह पोर्टल लोगों के लिए गणतंत्र दिवस समारोह के टिकट खरीदना आसान बना देगा और छपाई में इस्तेमाल होने वाले कागज की बड़ी मात्रा को बचाएगा।
पोर्टल के अलावा ई-टिकट की बिक्री के लिए रक्षा मंत्रालय राजधानी में कई जगह बूथ काउंटर स्थापित करेगा, जहां से टिकट खरीदे जा सकेंगे। मंत्रालय के अनुसार सेना भवन (गेट नंबर 2), शास्त्री भवन (गेट नंबर 3), जंतर-मंतर (मुख्य द्वार के पास), प्रगति मैदान (गेट नंबर 1), संसद भवन (रिसेप्शन ऑफिस) में बूथ काउंटर खुलेंगे। संसद भवन में सांसदों के लिए एक विशेष काउंटर 18 जनवरी को खुलेगा, जहां सुबह 10 बजे से 12.30 बजे और दोपहर में 2 बजे से 4.30 बजे तक टिकट मिलेंगे। (एएमएपी)



