बिहार के रोहतास जिले के डेहरी से आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने देवी मां दुर्गा को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. आरजेडी विधायक ने कहा कि देवी मां दुर्गा जैसी कोई चीज नहीं थी. यह सब काल्पनिक बाते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में कहा जाता है कि देवी मां दुर्गा की उत्पत्ति भगवान शिव ने किया था. वहीं, दूसरी ओर दुर्गा को शिव की पत्नी बताया जाता है. तो क्या भगवान शंकर ने अपनी बेटी से शादी कर लिया था ।  साथ ही आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मनुवादियों पर सवाल करते खड़े करते हुए कहा कि मनुवादी बताएं कि महिषासुर और दुर्गा का वध कहां हुआ था? उन्होंने कहा कि सारे देवताओं ने मिलकर महिषासुर का वध नहीं, मां दुर्गा के माध्यम से उसकी हत्या करवा दी थी।

विधायक का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल

आरजेडी विधायक द्वारा हिंदू धर्म की पवित्र देवी पर दिए गए आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. आरजेडी विधायक के इस बयान पर बिहार में राजनीति गर्मा गई है. बीजेपी समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने सीधे तौर पर आरजेडी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।

दुर्गा पूजा के एक कार्यक्रम में की आपत्तिजनक टिप्पणी

बता दें कि नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की पूजा के दौरान किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह पहुंचे हुए थे. जहां उन्होंने मां दुर्गा सहित अन्य भगवान पर आपत्तिजनक सवाल खड़ा कर दिया. वायरल वीडियो में डेहरी के आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मां दुर्गा को अन्य भगवान के द्वारा अविष्कार बताया है।

कतर में भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों को कड़ी सजा,  भारत देगा फैसले को चुनौती

आरजेडी विधायक के बयान का विरोध

डेहरी में विधायक फतेह बहादुर सिंह के बयान को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों एवं हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। गुरुवार को उनका पुतला दहन किया गया। लोगों का कहना है कि यूट्यूब चैनल को दिए साक्षात्कार में विधायक ने धर्म विशेष पर विवादित टिप्पणी की है। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी। किसी की आस्था पर गलत बयानबाजी करना न्यायोचित नहीं है। प्रदर्शन में बीजेपी, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के लोग शामिल हुए। डेहरी में आक्रोशित कार्यकर्ता पूर्व भाजपा विधायक सत्यनारायण यादव के नेतृत्व में हनुमान मंदिर से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए थाना चौक पहुंचे। इस दौरान नारेबाजी भी की गई।

विधायक का फूंका गया पुतला

मां दुर्गा पर दिए गए आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह का पुतला भी फूंका गया है. हिंदी संगठन के कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी तथा प्रदर्शन किया. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। (एएमएपी)