रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। उसने कीव के ऊपर उस वक्त 23 स्व-विस्फोटक ड्रोन लॉन्च किए जब लोग सो रहे थे। इसे यूक्रेन ने कीव पर अब तक हुए सबसे बड़े ड्रोन हमलों में से एक मानते हुए आतंकी हमला करार दिया है। हालांकि कीव प्रशासन का दावा है कि उसने 18 ड्रोन मार गिराए हैं और किसी बड़े जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन कई क्षेत्र तहस-नहस हो गए हैं।

रूसियों ने इस तरह से हमारे बच्चों को छुट्टी की बधाई दी

यूक्रेन की सरकारी आपातकाल सेवा के प्रमुख सेरही कुक ने टेलीग्राम पर लिखा कि सोमवार को सेंट निकोलस दिवस था। यह ऐसा अवसर है जबसे यूक्रेन में क्रिसमस की छुट्टियों की शुरुआत होती है। बच्चे आमतौर पर तकिए के नीचे छिपे हुए अपने पहले उपहार प्राप्त करते हैं, लेकिन रूसियों ने इस तरह से हमारे बच्चों को छुट्टी की बधाई दी। यूक्रेनी मानवाधिकार प्रमुख दिमित्रो लुबिनेट्स ने कहा, रात में जब हर कोई सपनों में चमत्कार की प्रतीक्षा कर रहा होता है, तब एक आतंकी देश ने यूक्रेन को आतंकित करना जारी रखा।

शहर के अधिकारियों ने बताया कि गिराए गए ड्रोन के मलबे के टुकड़ों ने मध्य सोलोमियांस्की जिले में एक सड़क क्षतिग्रस्त कर दी और कीव के शेवचेन्स्की जिले में बहुमंजिला इमारत की खिड़कियां तोड़ डालीं। इन ड्रोन हमलों में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि रूस द्वारा अजोव सागर के पूर्वी तट से दागे गए विस्फोटक ड्रोनों ने ऊर्जा ढांचों पर सर्दियों में यूक्रेनियों को परेशान करने के मकसद से हमले किए। देश भर में कई दर्जन मिसाइलें दागी गईं जिससे व्यापक स्तर बिजली आपूर्ति बाधित हुई।

बौखला गए हैं पुतिन : यूक्रेन

रूस करीब हफ्ते भर से यूक्रेन पर एक के बाद एक भीषण मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है। सोमवार की सुबह किए गए हमलों से यूक्रेनी शहरों में अफरातफरी और चीख-पुकार मच गई है। सड़कों पर रूस के हवाई हमलों के प्रति लोगों को सतर्क करने वाले बजते सायरन ने दहशत का माहौल बना दिया। यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस वक्त बौखलाए हुए हैं और यूक्रेन को घुटने पर लाना चाहते हैं। उसने रूस के इस हमले को आतंकवादी हमला करार दिया है। हालांकि, यूक्रेन का दावा है कि रूस ने 35 ड्रोन भेजे थे, जिनमें से 30 को मार गिराया गया है।

दुगिन के बयान के बाद तेज हुए हमले

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के गुरु अलेक्जेंडर दुगिन के उस बयान के बाद यूक्रेन पर हमले तेज हो गए हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि रूस युद्ध जीतेगा या फिर दुनिया खत्म हो जाएगी। दुगिन की 30 वर्षीय बेटी की हत्या में भी रूस को यूक्रेन का हाथ होने की आशंका है।

यूक्रेन में फिर चरमराई सामान्य व्यवस्थाएं

रूस के घातक हमलों ने यूक्रेन को तबाह कर दिया है। जगह-जगह इमारतों से आग की लपटें और धुएं का गुबार दिख रहा है। रूसी हवाई हमलों से जनता को आगाह करने के लिए बंकरों में जाने और बम शेल्टरों में रहने की अपील की जा रही है। दो तिहाई शहर फिर से अंधेरे की चपेट में हैं। (एएमएपी)