रूस के खेरसॉन पर हमले के बाद यूक्रेन के अफसरों ने क्षेत्र में शुक्रवार (5 मई) से कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। रूस ने साउथ खेरसॉन मुख्य क्षेत्रों के अलावा आस-पास के मौजूद दो गांवों में भी हमले किए। इसे पहले यूक्रेन ने बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पर भी ड्रोन से जानलेवा हमला किया था।
रूसी हमले में कई जगहों पर हुई बर्बादी
रूसी हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि हमले में एक रेलवे स्टेशन, रेलवे क्रॉसिंग, घर, हार्डवेयर स्टोर, सुपरमार्केट और एक गैस स्टेशन बुरी तरह से ध्वस्त हो गया।
पिछले साल नवंबर को रूसी सेना ने अपने सैनिकों को खेरसॉन शहर से पीछे हटा लिया था। खेरसॉन शहर दक्षिणी यूक्रेन के बॉर्डर पर मौजूद है। वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने टेलीग्राम पर जानकारी देते हुए बताया कि खेरसॉन हमले में अब तक 21 लोग मारे जा चुके हैं और 48 घायल हैं।
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने हमले से जुड़ी तस्वीर जारी की
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने हमले में क्षतिग्रस्त हुए सुपरमार्केट की एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया। तस्वीर में देखा जा सकता है कि सुपरमार्केट के फर्श पर शव और घायल लोग पड़े हुए है। वहीं उनके चारों ओर मलबा फैला हुआ था। इस पर ज़ेलेंस्की ने कहा कि दुनिया को यह देखने और जानने की ज़रूरत है। रूस ने खेरसॉन हमले को एक बड़े पैमाने का हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि रूसी हमले में मारे गए लोगों में 12 खेरसॉन शहर के है और बाकी के लोग आसपास के गांवों के हैं।
खेरसॉन के अधिकारियों ने कहा कि रूसी सैनिकों ने 3 मई की सुबह से ही शहर और आस-पास के क्षेत्र की बस्तियों पर बड़े पैमाने पर गोलीबारी शुरू की थी। खेरसॉन के एकमात्र कामकाजी हाइपरमार्केट पर हुए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई।(एएमएपी)