भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर खालिस्तान के पक्ष में बयान देने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से इस पर जवाब देने की मांग की है। भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए पात्रा ने कहा कि जिस खालिस्तान के कारण इंदिरा गांधी की हत्या हुई, उसी खालिस्तान के पक्ष में कांग्रेस के एक सिटिंग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि खालिस्तान के विषय में जो गहलोत सोचते हैं, क्या वही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी सोचते हैं? इसका भी जवाब आज उन्हें देना चाहिए।

खालिस्‍तान ओर हमास का समर्थन का आरोप

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अगर कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में अपने घोषणापत्र में किए गए वादे को पूरा किया होता तो आज अशोक गहलोत को खालिस्तान और राहुल गांधी को हमास का समर्थन नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में कई वादे किए थे, लेकिन ‘कुछ नहीं हुआ।’ पात्रा ने आरोप लगाया कि तुष्टिकरण की राजनीति के कारण अशोक गहलोत खालिस्तान और राहुल गांधी एवं कांग्रेस हमास का समर्थन कर रहे हैं। राजस्थान के भरतपुर के बयाना में ट्रैक्टर द्वारा एक युवक की हत्या को लेकर अशोक गहलोत सरकार पर कानून व्यवस्था की खराब हालात के लिए निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता ने प्रियंका गांधी पर भी जमकर निशाना साधा। संबित पात्रा ने प्रियंका पर हमला करते हुए कहा कि यह केवल एक युवक की हत्या का विषय नहीं है बल्कि ये आज पूरे राजस्थान और अन्य सभी कांग्रेस शासित राज्यों का विषय है। उन्हें बताया गया है कि आज प्रियंका गांधी राजस्थान पहुंच रही है। भाजपा प्रवक्ता ने मांग की कि प्रियंका गांधी रैली करने से पहले आज भरतपुर के उस गांव में जाएं जहां यह हत्या हुई है, पीड़ित परिवार से मिले और इस वीभत्स हत्या के दोषियों के साथ जिम्मेदार पुलिसकर्मियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करके दिखाएं।

 

देशहित भावनाएं भड़काकर वोट मांगने पर बोले आरएसएस  प्रमुख डॉ मोहन भागवत 

गहलोत की तरफ से क्षमा याचना करें

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि उनकी प्रियंका गांधी से गुजारिश है कि वो भरतपुर जाएं और वहां जाकर प्रशासन को सस्पेंड करें और गहलोत की तरफ से क्षमा याचना करें। दिल्ली में प्रदूषण को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस पर तो केजरीवाल से पूछिए जो दावा करते थे पंजाब में सरकार बनने पर दिल्ली का प्रदूषण खत्म हो जाएगा, दिल्ली स्वर्ग बन जायेगा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा है कि हो सकता है अब केजरीवाल दिल्ली के प्रदूषण के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को जिम्मेदार बता दें। सवाल जवाब के दौर में पात्रा ने उद्धव ठाकरे को कांग्रेस ह्रदय सम्राट बताया। नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर कहा कि चोरी करेंगे तो पकड़े ही जाएंगे, जांच एजेंसी कार्रवाई तो करेगी ही। अखिलेश-कांग्रेस की लड़ाई पर कहा कि 2024 लोक सभा चुनाव से पहले ये सड़क पर लड़ते नजर आएंगे। महुआ मोइत्रा मामले में एथिक्स कमेटी की जांच का हवाला देते हुए पात्रा ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

‘हमास का समर्थन क्यों कर रही है कांग्रेस’

संबित पात्रा ने कहा, “अशोक गहलोत को खालिस्तान का समर्थन करना पड़ रहा है. आज कांग्रेस को हमास का समर्थन क्यों करना पड़ रहा है. इसका एक ही कारण है तुष्टिकरण.” उन्होंने आगे कहा, “हिमाचल में घोषणा पत्र दाखिल किया. जो सबसे बड़े घोषणा की गई थी, पहली कैबिनेट आएगी तो 5 लाख युवकों को नौकरी दी जाएगी. कुछ नहीं हुआ. आपने हिमाचल प्रदेश में सर उठा कर कहा था, 22 लाख महिलाओं को 1500 रूपए का मुआवजा देंगे. कुछ नहीं हुआ. 1150 और 1350 रुपए का मुआवजा जयराम ठाकुर की सरकार दे रही थी. कुछ नहीं हुआ.”

‘घोषणा पत्र में जो वादे किए वो पूरे नहीं हुए’

बीजेपी प्रवक्ता ने सवाल करते हुए आगे कहा, “कहा था कि 300 यूनिट बिजली देंगे लेकिन कुछ नहीं हुआ. पहली कैबिनेट बैठक में राहुल गांधीजी स्टार्ट अप के लिए 6 हजार करोड़ देंगे. कुछ नहीं हुआ. मोबाइल चिकित्सा खोलने का वादा हुआ था, कुछ नहीं हुआ. जो लोग गोवंश के खिलाफ थे, उन्होंने कहा था कि दूध खऱीदेंगे, गोबर खरीदेंगे लेकिन कुछ नहीं हुआ.” कर्नाटक के घोषणा पत्र की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा,  शक्ति स्कीम लागू करेंगे. इसे लागू नहीं किया गया. गृह ज्योति की जगह अंधकार फैला हुआ है. किसी को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. कर्नाटक की सरकार सारा ठीकरा केंद्र के सिर फोड़ना चाहती है। (एएमएपी)