इस समय महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप का मुद्दा चर्चा में है। इस कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने छापा मारकर 417 करोड़ रूपये को फ्रीज कर दिया है। इस मामले में बॉलीवुड के कई अभिनेता ईडी की रडार पर हैं। अब इस मामले में एक नई खबर सामने आई है । बताया जा रहा है कि 200 करोड़ की शादी खर्च मामले में मुख्य आरोपी सौरभ चंद्रकर और उसके साथी के खिलाफ ईडी ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।दरअसल महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने ऐप चलाने वाले दुबई स्थित दो सौरभ चंद्रकर और रवि उप्पलल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी की गई है। दोनों भिलाई, छत्तीसगढ़ से हैं और महादेव बुक ऐप के मुख्य प्रवर्तक हैं। इस ऐप से सौरभ और रवि को 5000 करोड़ रुपये की कमाई होने का शक है।

जानकारी में आया है कि तीन महीने पहले उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था। 200 करोड़ की शादी के खर्च मामले में अब नया मोड़ आ गया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, स्पेशल प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (पीएमएलए) कोर्ट ने सोमवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया। चंद्रकर और उप्पलल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया के तहत मामला विदेश मंत्रालय को भेजा गया था। छत्तीसगढ़ पुलिस ने जांच शुरू की और अब ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने 2021 में महादेव बुक ऐप पर कार्रवाई शुरू की और अब तक छत्तीसगढ़ पुलिस ने 75 एफआईआर दर्ज की हैं। पूरे भारत से 429 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. कुल 191 लैपटॉप, 858 स्मार्ट मोबाइल फोन, सट्टेबाजी से संबंधित अन्य सामग्री और लगभग 2.50 करोड़ रुपये की लक्जरी कारें जब्त की गई हैं। इन लोगों द्वारा 3033 से ज्यादा बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया है. जिसमें अब तक करीब 1035 बैंक खातों को जांच के बाद फ्रीज कर दिया गया है और इन बैंक खातों में करीब 15.50 करोड़ रुपये जमा हैं. आंध्र प्रदेश जैसे अन्य राज्यों में भी ऐप ऑपरेटरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं।

आपको बता दें कि इस मामले में बॉलीवुड के कई अभिनेता जिनमें टाइगर श्रॉफ, सनी लियोन, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली अजगर, विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़, एली अवराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, पुलकित, कीर्ति खबंदा, नुसरत भरूचा, कृष्णाभिषेक हैं, ये सभी ईडी की रडार पर हैं।(एएमएपी)