कामगारों की संख्या 53 करोड़ से बढ़कर 72.5 करोड़ होने का अनुमान
नोट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 47 तक आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या 588 प्रतिशत बढ़कर 48.2 करोड़ होने की उम्मीद है, जिससे कर योग्य आधार वाले कार्यबल में इसकी हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2023 के 22.4% प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 47 में 85.3% प्रतिशत हो जाएगी। वित्त वर्ष 47 में कामगारों की संख्या 53 करोड़ से बढ़कर 72.5 करोड़ होने का अनुमान है।
एसबीआई रिसर्च के अनुसार मध्यम वर्ग की भारित औसत आय आकलन वर्ष 2014 (वित्त वर्ष 2013) की तुलना में 4.4 लाख रुपये से बढ़कर 13 लाख रुपये हो गई है। एसबीआई ने कहा कि 2047 में यह बढ़कर 49.7 लाख रुपये होने की उम्मीद है। यह विशेष रूप से करदाताओं की संख्या में वृद्धि के कारण संभव होगा क्योंकि अधिक करदाता निम्न आय वर्ग से ऊपर की ओर जा रहे हैं।
64 फीसदी आबादी अब भी 5 लाख रुपये तक की आय वर्ग में
आकलन वर्ष 23 (वित्त वर्ष 2022) में 6.85 करोड़ लोगों ने आयकर रिटर्न दाखिल किया, जिसमें 64 फीसदी आबादी अब भी 5 लाख रुपये तक की आय वर्ग में है, जबकि आकलन वर्ष 2012 में यह आंकड़ा 84 फीसदी था। वित्त वर्ष 47 तक 25 फीसदी आयकर रिटर्न भरने वालों के सबसे कम आय वर्ग छोड़ने की उम्मीद है, जबकि आकलन वर्ष 2012 से 2023 की अवधि में 13.6% फीसदी लोगों ने नौकरी छोड़ी है।(एएमएपी)