इंदौर आए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दो दिन की मैराथन बैठक के बाद बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीडी शर्मा तक पर हमले किए। उन्होंने दमोह में एक स्कूल में सामने आए हिंदु छात्राओं को हिजाब पहनाने पर कहा कि उज्जैन में महाकाल लोक में जो हुआ, उस मुद्दे को डायवर्ट करने के लिए दमोह में हिजाब का मुद्दा लाया गया है।

स्कूल के मुद्दे को हिंदू-मुस्लिम में बदल दिया गया है। कैलाश विजयवर्गीय के बुढ़ाऊ वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि कलाकार माननीय कैलाश विजयवर्गीय से कहना चाहता हूं कि हमारे साथ पैदल चलकर दिखाइए। पता चल जाएगा कि कौन बूढ़ा है और कौन जवान।

सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने का मुद्दा उठाया

इंदौर आए दिग्विजय सिंह प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के लिए इंदौर प्रेस क्लब पहुंचे। यहां पत्रकारों के साथ चर्चा की शुरुआत में दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, “मुझे सिंधिया के जाने का दुख है। मुझे जरा भी उम्मीद नहीं थी कि वे कांग्रेस को धोखा देकर चले जाएंगे।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “जब यह खबरें उड़ रही थीं कि कुछ लोग बिक सकते हैं तो हमें विश्वास नहीं होता था। पर मुझे यकीन नहीं हुआ कि इस श्रेणी में सिंधिया भी आ जाएंगे। उन्होंने डंपर घोटाले को उठाते हुए कहा कि जैसे ही शिवराज सिंह चौहान सीएम बने तो उन्होंने डंपर खरीदे। शिवराज सिंह चौहान का निवास रीवा बताया गया।” दिग्विजय सिंह ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य सभी नेता जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए वह मेरे रहते कभी कांग्रेस में वापस नहीं आ पाएंगे।

जयश्रीराम का नारा नहीं लगाएंगे

दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम जय श्री राम का नारा नहीं लगाते, जय सियाराम का नारा लगाते हैं। क्योंकि हमारे लिए माता सीता का भी भगवान राम के जितना आदर है। हालांकि हम जय सियाराम के नारे को लेकर चुनाव में नहीं उतरेंगे क्योंकि हम धर्म को राजनीति में हथियार के रूप में इस्तेमाल नहीं करते।

बीजेपी धंधे की सरकार चलाते हैं

दिग्विजय सिंह ने कहा बीजेपी सरकार जनहित में नहीं धंधे की सरकार चलाते हैं। बीजेपी ने हर चीज में भ्रष्टाचार किया है। धर्म का इस्तेमाल केवल पैसा कमाने के लिए किया है। बीजेपी के लोग जुर्म करते चले जाएं उन पर एक्शन नहीं होगी। कार्रवाई केवल निर्दोष जनता पर होती है। उन्होंने कहा आने वाले चुनाव में भारी बहुमत से कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी, एमपी की जनता हमारे साथ है।

सिंह ने उज्जैन के महाकाल लोक में मूर्तियों के खंडित होने पर सवाल उठाए। कहा महाकाल लोक में घटिया निर्माण किया गया है। यही वजह है कि वहां हवा में 6 मूर्तियां खंडित हो गईं, और हवा के साथ बह गई। उज्जैन में महाकाल के पास की ज़मीन आरएसएस के एक ट्रस्ट को दे दी गई। कमलनाथ सरकार ने उसे कैंसल कर दिया, लेकिन आज इस ज़मीन पर दुकान खुल गई। उन्होंने दावा किया कि इसके किराए का पैसा आरएसएस के पास जा रहा है।

बेलेश्वर मंदिर हादसे के लिए बीजेपी नेता दोषी है

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि रामनवमी पर हुए बेलेश्वर मंदिर हादसे के लिए बीजेपी नेता दोषी है। लेकिन उनकी गिरफ़्तारी नहीं हुई। क्योंकि वे यहां के सांसद शंकर लालवानी के ख़ास हैं। कैलाश विजयवर्गीय के बुढ़ाऊ वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि कलाकार माननीय कैलाश विजयवर्गीय से कहना चाहता हूं कि हमारे साथ पैदल चलकर दिखाइए। पता चल जाएगा कि कौन बूढ़ा है और कौन जवान।

बजरंग दल अफीम और गांजा बेचने वालों का समूह

दिग्विजय सिंह ने कहा कि बजरंग दल अफीम और गांजा बेचने वालों का समूह है। बजरंग दल के लोग आज पाकिस्तान के लिए जासूसी करने में पकड़ा रहे हैं। इसके बावजूद बीजेपी के नेता उनका संरक्षण कर रहे हैं और उन पर केस तक दर्ज नहीं होने देते। भोपाल आईटी सेल के ध्रुव सक्सेना और बजरंग दल का अध्यक्ष बलराम सिंह आईएसआई के लिए जासूसी करने में पकड़ाया लेकिन उसके ऊपर सरकार के दबाव में राजद्रोह का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली सरकार इन सभी अपराधियों को बचा रही है। उन्होंने कहा कि हम जय श्री राम का नारा नहीं लगाएंगे।(एएमएपी)