पीसी जॉर्ज ने की मोदी की तारीफ, कहा – भारत को ऐसा प्रधानमंत्री कभी नहीं मिला

देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। जहां एक तरफ विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ अपने सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे को लेकर मंथन कर रही है। वहीं भाजपा ने ‘400 पार’ के नारे के साथ चुनावी बिगुल फूंक दिया है। इसी बीच, दक्षिण की राजनीति में भी सुगबुगाहट तेज हो गई है। कुछ दिन पहले केरल जनपक्षम(सेक्युलर) पार्टी के अध्यक्ष पीसी जॉर्ज ने संकेत दिया था कि उनकी पार्टी भाजपा में अपना विलय कर सकती है। आखिरकार बुधवार को उन्होंने इन संकेतों को सही साबित किया है।

केरल के सात बार के विधायक पीसी जॉर्ज ने उनके नेतृत्व वाली केरल जनपक्षम (सेक्युलर) पार्टी का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विलय कर दिया। बुधवार को भाजपा मुख्यालय में पीसी जॉर्ज केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधरन और पूर्व मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। जॉर्ज ने भाजपा मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से कहा, “जनपक्षम के कार्यकर्ताओं का विचार है कि हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आ जाना चाहिए, क्योंकि भाजपा देश की प्रगति के लिए तेजी से विकास कार्य कर रही है।”

केरल विधानसभा में लंबे समय तक पूंजर सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले जॉर्ज ने पीएम मोदी की खूब तारीफ की। इस दौरान तारीफ में उन्होंने कहा कि भारत को ऐसा प्रधानमंत्री कभी नहीं मिला, जो देश के विकास के लिए हर समय कार्य कर रहे हो। मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच भी यही राय है कि पीएम मोदी का साथ दिया जाना चाहिए। पीसी जॉर्ज अपने बेटे शॉन और अन्य केरल जनपक्षम (सेक्युलर) नेताओं के साथ भाजपा नेता प्रकाश जावडे़कर और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए।

अनिल एंटनी बोले- प्रधानमंत्री मोदी के मिशन पर जताया भरोसा

उनकी पार्टी का भाजपा में विलय पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अनिल एंटनी ने कहा कि आज पीसी जॉर्ज की पार्टी का भाजपा में विलय हुआ। पीएम मोदी के ‘विकसित भारत’ बनाने के दृष्टिकोण पर उन्होंने भरोसा जताया है। जॉर्ज की मौजूदगी में अनिल एंटनी ने कहा कि केरल जनपक्षम(सेक्युलर) का विलय एक ऐतिहासिक दिन है। इससे भाजपा को राज्य में मजबूती मिलेगी, जो भारत के विकास के लिए पीएम मोदी के मिशन को योगदान देगी।

राममंदिर निर्माण की सदियों पुरानी आकांक्षा अब हो चुकी सच : राष्ट्रपति मुर्मू

उल्लेखनीय है कि पीसी जॉर्ज, जो ओमन चंडी सरकार के मुख्य सचेतक थे, केरल में एक प्रमुख ईसाई नेता हैं। पेशे से किसान और वकील, जॉर्ज एकमात्र कार्यकर्ता हैं, जो सीपीआई (एम) और कांग्रेस के उम्मीदवारों के खिलाफ एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में विधायक के लिए चुने गए हैं। जॉर्ज ने कुल 33 वर्ष तक केरल विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया। खुद की पार्टी केरल जनपक्षम (सेक्युलर) बनाने से पूर्व वह केरल कांग्रेस, केरल कांग्रेस(मणि), केरल कांग्रेस(जोसेफ) समेत कई राजनीतिक दलों से जुड़े थे। (एएमएपी)