इसके साथ ही शाह ने डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन की ‘सनातन धर्म’ के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर विपक्षी “इंडिया” गठबंधन के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। शाह ने उन पर वोटबैंक और तुष्टिकरण की सियासत करने के लिए ‘सनातन धर्म’ का अपमान करने का आरोप लगाया। शाह ने इंडिया गठबंधन को घमंडिया गठबंधन करार देते हुए कहा कि यह गठबंधन वोटबैंक की राजनीति के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, लेकिन वे जितना अधिक सनातन धर्म के खिलाफ बात करेंगे, उतना ही खत्म होते जाएंगे। वे कहते हैं कि अगर मोदी जीतेंगे तो सनातन शासन आएगा। सनातन लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। पीएम मोदी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है। मोदी ने कहा है कि देश संविधान के आधार पर चलेगा।
ज्ञात हो कि तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कथित तौर पर बयान दिया है कि सनातन धर्म समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है और इसे खत्म किया जाना चाहिए। शाह ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे सहित द्रमुक नेता कह रहे हैं कि ‘सनातन धर्म’ को खत्म किया जाना चाहिए। इन लोगों ने वोटबैंक तुष्टिकरण की सियासत के लिए ‘सनातन धर्म’ का अपमान किया है।
राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
इसके साथ ही शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह तो हिंदू संगठनों को ‘लश्कर ए तैयबा’ से ज्यादा खतरनाक बता चुके हैं। शाह ने राम मंदिर का जिक्र कर विपक्षी कांग्रेस पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा- कांग्रेस ने वर्षों तक मंदिर को बाधित किया लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, मोदी ने भूमि पूजन किया। भगवान राम की जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर जनवरी में बनकर तैयार हो जाएगा। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ इसे रोक नहीं सकता है।
कांग्रेस सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने पांच साल के दौरान भ्रष्टाचार, घोटाले और तुष्टीकरण के अलावा कुछ नहीं किया। आज बेणेश्वर धाम की इस पावन धरा पर भाजपा की ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ की शुरुआत होने जा रही है। डूंगरपुर की धरती हमेशा वीरों की धरती रही है। यहीं महाराणा प्रताप के साथ मिलकर राजस्थान और गुजरात के आदिवासी भाईयों ने वर्षों तक युद्ध में मुगलों की सेना के दांत खट्टे किए थे। (एएमएपी)