“Thrilled to congratulate @CMShehbaz Sharif on his appointment as the Prime Minister of Pakistan! With his experience and dedication, we’re poised for a new era of growth and development. Best wishes for a successful tenure ahead. #PrimeMinister @MaryamNSharif @SMAshiqHussain pic.twitter.com/MhHMWkKHje
— Team Ashiq Hussain Kirmani (AHK) (@TeamAHKirmani) March 3, 2024
लगातार दूसरी बार बने प्रधानमंत्री
अगस्त 2023 में अपनी सरकार का कार्यकाल पूरा होने पर शाहबाज शरीफ ने दावा किया था कि उन्होंने पाकिस्तान को डिफॉल्ट से बचाया। उन्होंने कहा कि जिन परिस्थितियों में उन्हें अर्थव्यवस्था मिली। उन्होंने 17 महीनों में जितना संभव हो सके उतना प्रयार किया है। अब एक बार फिर 9 फरवरी 2024 को चुनाव के नतीजों और नई नेशनल असेंबली के गठन के बाद उन्हें दूसरी बार प्रधानमंत्री चुना गया है।
ऐसा रहा सियासी सफर
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज शरीफ का जन्म 1950 में लाहौर में हुआ था। शहबाज शरीफ को 1985 में लाहौर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का अध्यक्ष भी चुना गया था। शाहबाज शरीफ पहली बार 1988 में पंजाब विधानसभा पहुंचे। 1997 में वह तीसरी बार पंजाब विधानसभा के सदस्य के रूप में चुने गए और प्रांत के मुख्यमंत्री बने।
तीन बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे
1999 में सैन्य तख्तापलट के बाद उन्हें अपदस्थ कर दिया गया और सऊदी अरब में निर्वासित कर दिया गया। 8 साल निर्वासन में बिताने के बाद वह 2007 में पाकिस्तान लौट आए। 2008 में उन्होंने चौथी बार भक्कर से प्रांतीय विधानसभा सीट जीती और दूसरी बार पंजाब के मुख्यमंत्री बने। 2013 में वह एक बार फिर लाहौर से विधानसभा के सदस्य बने और तीसरी बार पंजाब के मुख्यमंत्री चुने गए। 2018 में अपने बड़े भाई नवाज शरीफ को सुप्रीम कोर्ट से अयोग्य ठहराए जाने के बाद उन्हें पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था।
मोदी का बिहार दौरा: पीएम मोदी की तारीफ में ये क्या बोले गए सीएम नीतीश कुमार, कहा- महिलाओं की क्लास…
इन चुनौतियों का करना होगा सामना
मौजूदा दौर में पाकिस्तान एक नाजुक अर्थव्यवस्था और आतंकवाद के बढ़ते खतरे की खतरनाक चुनौतियों का सामना कर रहा है। शहबाज पीएम बनते हैं तो ये उनके सामने पहली चुनौती रहेगी। उनकी सरकार को जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की ताकत का भी सामना करना पड़ेगा। PTI चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है।(एएमएपी)