दिल्ली के मंडी हाउस स्थित श्रीराम सेंटर में 29 नवंबर को होगा विशेष समारोह
फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. आर. बालाशंकर ने बताया कि विज्ञान रिपोर्टिंग में राष्ट्रीय राजनीतिक विमर्श में योगदान के लिए दूरदर्शन (दिल्ली) के वरिष्ठ सलाहकार संपादक और एंकर अशोक श्रीवास्तव को डॉ. मंगलम स्वामीनाथन राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 प्रदान किया जाएगा। उन्हें यह पुरस्कार उत्कृष्टता और अनुसंधान तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी की श्रेणी में दिया जाना है।
पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए मनोरमा टीवी के निदेशक जॉनी लुकोस, कला और संस्कृति क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दैनिक मातृभूमि (कोझिकोड) के आर्ट एडिटर पीवी मदनमोहनन, कला और संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दक्षिण भारत के अग्रणी पार्श्व गायक एमजी श्रीकुमार, चिकित्सा कदाचार जांच और उच्च पदों पर व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए वेब मीडिया मरुनादन मलयाली के संस्थापक एवं एडिटर-इन-चीफ साजन सकारिया को सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए स्वामी चैतन्यानंद स्वामी मदुरानंद, वेल्लिमलाई श्री विवेकानंद आश्रम, कालापडी, तमिलनाडु को ‘श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी सेवा सम्मान-2023’ से सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल समेत कई गण्यमान्य मौजूद रहेंगे।
एक और विमानवाहक पोत, 97 तेजस और 156 प्रचंड की मंजूरी को सरकार तैयार
दरअसल, डॉ. मंगलम स्वामीनाथन फाउंडेशन पत्रकारिता, समाज सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को हर वर्ष सम्मानित करता है। वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व राज्यसभा सदस्य आरके सिन्हा को वर्ष 2020 के पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘डॉ. मंगलम स्वामीनाथन’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वरिष्ठ पत्रकार श्रीराम जोशी को वर्ष 2021 के लिए पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘डॉ. मंगलम स्वामीनाथन’ पुरस्कार से सम्मानित किया था।
मलयालम मनोरमा के वरुघिस थॉमस और शलभ उपाध्याय को क्रमशः वर्ष 2020 और 2021 के लिए विज्ञान पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया जा चुका है। भारत विकास परिषद को देशभर में सेवा एवं संस्कार कार्यों में उत्तम योगदान के लिए फाउंडेशन सम्मानित कर चुका है। बीते वर्ष दैनिक जागरण के राष्ट्रीय संपादक विष्णु त्रिपाठी को पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए फाउंडेशन ने सम्मानित किया था।(एएमएपी)