बजट में यह हुआ सस्ता
कुछ मोबाइल पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में राहत दी गई है। इलेक्ट्रिक कार भी होंगी सस्ती। बजट में लिथियम आयन बैटरी के आयात पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है। टीवी सस्ता होगा, इम्पोर्ट ड्यूटी कम होगी। इलेक्ट्रिकल सामान भी सस्ता होगा। टेलीविजन के ओपन सेल के कलपुर्जों पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 फीसदी किया गया है। लैब-निर्मित हीरे के सीड्स पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है। रबर पर भी ड्यूटी कम की गई है। इससे खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे।
बजट में ये हुआ महंगा
चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है, जिससे चांदी कुछ महंगी होगी। सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को बढ़ाकर 16 फीसदी किया गया है, जिससे सिगरेट महंगी होगी। चिमनी, कुछ मोबाइल फोन और कैमरे के लैंस, सोना, चांदी और प्लेटिनम महंगा होगा।
खुलेंगे 157 नर्सिंग कॉलेज, 2047 तक सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने का लक्ष्य
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेज के साथ इन्हीं स्थानों पर 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि साल 2047 तक सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने का मिशन रखा गया है। इसके लिए प्रभावित जनजातीय क्षेत्रों में 0 से 40 वर्ष की आयु के 7 करोड़ लोगों की सार्वभौमिक जांच करने के साथ उन्हें परामर्श प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए सार्वजनिक और निजी मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ निजी क्षेत्र की आर एंड डी टीमों द्वारा अनुसंधान के लिए चुनिंदा आईसीएमआर प्रयोगशालाओं में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। चिकित्सा उपकरणों के लिए नया पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। आईसीएमआर की संख्या देशभर में बढ़ाई जाएगी। इसके साथ-साथ चिकित्सा क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा।
रेलवे को 2.4 लाख करोड़ रुपये आवंटित
भारतीय रेलवे को आम बजट 2023-24 में 2.40 लाख करोड़ रुपये का पूंजी परिव्यय मिला है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा में आम बजट 2023-24 पेश करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है, जो उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है। मौजूदा वित्त वर्ष में हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान है। उल्लेखनीय है कि यह रेलवे के लिए अबतक का सबसे अधिक पूंजी परिव्यय है। यह 2013-14 में रेलवे को प्रदान किए गए परिव्यय का नौ गुना है।
भारतीय मिलेट्स संस्थान का होगा गठन
सीतारमण ने इस बात की भी घोषणा की कि जल्द ही देश में मिलेट्स संस्थान का गठन किया जाएगा। यह संस्थान किसानों के लिए मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ाने की संभावनाओं पर काम करेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि मिलेट्स संस्थान किसानों को मोटे अनाज की खेती करने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ उन्हें हर संभव मदद करेगा।
बच्चों और युवाओं के लिए स्थापित होगी नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी
आम बजट 2023-24 में बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने की घोषणा की गई है। सीतारमण ने लोकसभा में बजट बजट पेश करते हुए कहा कि उच्च गुणवत्ता वाले साहित्य को और अधिक सुलभ बनाने के लिए बच्चों और किशोरों के लिए एक राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी सभी स्तर, शैली और भाषाओं के साथ-साथ सभी स्थानों और डिवाइस में उच्च-गुणवत्ता वाली पुस्तकों तक पहुंचना आसान बना देगी। (एएमएपी)