
‘आम आदमी भी सम्मान का हकदार है’
पुनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजनीति और बाकी दूसरी चीजें बाद में आती हैं, महिलाओं की गरिमा और उनका सम्मान सबसे पहले है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से राजनीति में शामिल न होने की अपील की और कहा कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन है, इसलिए किसी राजनीतिक दल से न जुड़ें। वहीं इस मामले में विनेश फोगाट ने कहा, ‘हम संवैधानिक पदों पर बैठे सभी लोगों का सम्मान करते हैं। हम ऐसा कुछ भी नहीं कहेंगे जो उनके सम्मान के खिलाफ हो, लेकिन आम आदमी भी सम्मान का हकदार है और हमें भी सम्मान मिलना चाहिए।’
प्रदर्शन स्थल पर मोदी विरोधी नारे
बता दें कि देश की कुछ दिग्गज महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पहलवान जंतर-मंतर पर बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। इस बीच एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक व्यक्ति प्रदर्शन स्थल पर मोदी विरोधी नारे लगाते हुए देखा गया था, जिसके बाद पुनिया और फोगाट ने सफाई दी है।(एएमएपी)



