पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ आज अचानक दिल्ली आ रहे हैं। उससे पहले नकुलनाथ ने कांग्रेस पार्टी का नाम अपने ‘एक्स’ बायों से हटा दिया है।
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा  से सांसद और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने अपने एक्स और फेसबुक अकाउंट के बायो से कांग्रेस का लोगो हटा दिया है। बताया जा रहा है कि 14 से 18 फरवरी तक नकुलनाथ का छिदवाड़ा में प्रोग्राम तय था, लेकिन वह आज (17 फरवरी) को अचानक दिल्ली जा रहे हैं।

वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर राजनीतिक गलियारे में पहले से ही कांग्रेस छोड़ने को लेकर चर्चाएं तेज हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस ने संगठन में बदलाव किया। राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले जीतू पटवारी को कमलनाथ की जगह प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कांग्रेस ने तीन युवा नेताओं को कमान सौंपी।

जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष, उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष और सत्यदेव कटारे को उपनेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया। इसके बाद से ही कमलनाथ नाराज बताए जा रहे हैं। कमलनाथ कांग्रेस के कई बड़े कार्यक्रमों से दूर रहे, जिसके बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को बल मिला।

दिल्ली पहुंचे कमलनाथ

बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंचे हैं। जहां उनके बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ मीटिंग होने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने इन अटकलों के तो खारिज नहीं किया, लेकिन पुष्टि भी नहीं की। कमलनाथ ने कहा कि अगर वह ऐसा कदम उठाएंगे तो सबसे पहले मीडिया को सूचित करेंगे।

क्य बोले कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा- “अगर ऐसी कोई बात होगी तो मैं सबसे पहले आपको बताऊंगा। ये इनकार करने की बात नहीं है, आप ये कह रहे हैं, आप लोग एक्साइटेड हो रहे हैं। मैं एक्साइटेड नहीं हूं, इस तरफ या उस तरफ, लेकिन अगर कोई बात होगी तो ऐसी कोई बात है, मैं आपको सबसे पहले सूचित करूंगा।

कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका!

अगर कमलनाथ पलटी मारकर बीजेपी के साथ जाते हैं तो कांग्रेस के लिए ये बहुत बड़ा झटका होगा। दरअसल कमलनाथ कई दशकों से कांग्रेस से जुड़े रहे हैं और पार्टी से लेकर सरकार तक में अहम पोस्ट पर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री से लेकर सीएम तक रह चुके हैं। कुछ महीने पहले हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के चेहरा थे और कहा जाता है कि उम्मीदवार से लेकर प्रचार तक पर कमलनाथ का ही फैसला लागू हुआ था। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले अपने कई सहयोगियों को खो चुकी कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए कमलनाथ का बीजेपी में जाना, बहुत बड़ा झटका होगा।

नकुलनाथ की प्रोफाइल से कांग्रेस गायब

नकुलनाथ की सोशल मीडिया प्रोफाइल से कांग्रेस के नाम और लोगो गायब होने से उनके पार्टी छोड़ने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। उन्होंने एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम और फेसबुक तीनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लोगो और नाम हटाया है। इसकी जगह उन्होंने लिखा है, ‘संसद सदस्य, छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश)।’ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं थीं। अब बेटे की प्रोफाइल से कांग्रेस का नाम गायब होना इन बातों को और भी ज्यादा आधार दे रहा है।

कमलनाथ का छिंदवाड़ा दौरा कैंसिल

यहां गौर करने वाली बात ये है कि कमलनाथ का छिंदवाड़ा दौरा भी कैंसिल हो गया है। नकुलनाथ के सोशल मीडिया से कांग्रेस का लोगो और नाम हटाने से पहले ही इस दौरे को रद्द कर दिया गया। कमलनाथ का 14 से 18 फरवरी तक छिंदवाड़ा में प्रोग्राम था। हालांकि, छिंदवाड़ा दौरा बीच में छोड़कर ही कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ अचानक दिल्ली रवाना हो गए हैं। फिलहाल वह भोपाल में हैं, जहां से वह दिल्ली जाएंगे। अगर कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ कांग्रेस छोड़ते हैं, तो लोकसभा चुनाव से पहले ये पार्टी के लिए एक बड़ा झटका होगा।

कमलनाथ को लेकर क्या बोले दिग्विजय सिंह?

वहीं, जब मध्य प्रदेश के जबलपुर में दिग्विजय सिंह से कमलनाथ के बीजेपी में शामिल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सब कुछ ठीक होने की बात कही। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरी कल रात कमलनाथ से बात हुई है। वह छिंदवाड़ा में हैं। बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ ने पूरा जीवन कांग्रेस में बिताया है। वह इंदिरा गांधी के समय से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं। आप ऐसे व्यक्ति से उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि वह सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी का परिवार छोड़ देगा।

भाजपा का लोकसभा चुनाव में 370 सीट का टारगेट? राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक में रणनीति  तैयार   

19 फरवरी को बीजेपी में हो सकते हैं शामिल!

सूत्रों के मुताबिक, कमलनाथ के करीबी विधायकों ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता अपने बेटे नकुलनाथ के साथ 19 फरवरी को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। उनके साथ 10 से 12 विधायक, 2 नगर अध्यक्ष और एक महापौर भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इस बात में सच्चाई इसलिए भी नजर आ रही है, क्योंकि छिंदवाड़ा दौरा 18 फरवरी तक होना था, जबकि कमलनाथ इसे बीच में छोड़कर दिल्ली चले गए हैं।

कैसा रहा है कि पिता-बेटे का सियासी सफर?

कमलनाथ की गिनती मध्य प्रदेश के दिग्गज नेताओं में होती है। वह 1980 से लेकर 2014 तक लोकसभा सांसद रहे हैं। उन्होंने 9 बार सांसदी का चुनाव जीता और संसद पहुंचे। 2018 में वह विधायक बने और इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। हालांकि, उनकी सरकार कार्यकाल पूरा करने से पहले ही गिर गई। वहीं, अगर नकुलनाथ की बात करें, तो उनकी राजनीतिक पारी अभी शुरू ही हुई है। वह छिंदवाड़ा से 2019 लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं। (एएमएपी)