सिनेमा हाल से बाहर निकलते दर्शक बोले पैसा वसूल।

पहले ही दिन साठ करोड़ रूपये से ऊपर का बिज़नेस कर चुकी स्त्री 2 एक खतरनाक राक्षस की कहानी है। फिल्म के पहले पार्ट स्त्री ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी लेकिन स्त्री 2 ने पहले ही दिन जितनी कमाई की है उतना कमाने में पहले पार्ट को छह दिन लग गए थे। दर्शक फिल्म को फुल पैसा वसूल बता रहे हैं। स्त्री 2 हिंदी फिल्मों में यह जवान (65.5 करोड़ रुपये) के बाद ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। बॉलीवुड हंगामा न्यूज़ नेटवर्क की रिपोर्ट के अनुसार पहले भाग की घटनाओं के कुछ साल बाद, चंदेरी में शांतिपूर्ण जीवन नहीं रहता है क्योंकि कुछ लड़कियाँ गायब होने लगती हैं।

विक्की (राजकुमार राव) अभी भी अपनी प्रेमिका (श्रद्धा कपूर) के लौटने का इंतज़ार कर रहा है। उसके दोस्त बिट्टू (अभिषेक बनर्जी) और रुद्र (पंकज त्रिपाठी) उसे आगे बढ़ने की सलाह देते हैं लेकिन वह सुनने से इनकार कर देता है। बिट्टू चिट्टी (अन्या सिंह) नाम की लड़की से प्यार करता है और एक दिन वह रहस्यमय तरीके से गायब हो जाती है। एक ड्रग एडिक्ट, जो उसके अपहरण का गवाह है, बताता है कि एक सरकटा आदमी (सरकटा) चिट्टी को ले गया। इस बीच, विक्की की प्रेमिका अचानक वापस आ जाती है और वह विक्की को सरकटा और उसकी दुष्ट योजना के बारे में बताती है। वह राक्षस को हराने के लिए उसकी मदद मांगती है। आगे क्या होता है यह फिल्म में दिखाया गया है।

नीरेन भट्ट की कहानी शानदार है और स्त्री की कहानी को अच्छी तरह से आगे ले जाती है । नीरेन भट्ट की पटकथा मनोरंजन से भरपूर है और दर्शकों को उनके पैसे वसूल है । नीरेन भट्ट के डायलॉग्स फिल्म की खासियतों में से एक हैं और दर्शकों को हंसा देंगे।

Stree 2: Cast, plot, runtime and release date; all you should know |  Entertainment News - Business Standard

अमर कौशिक का निर्देशन बेहतरीन है और यह स्पष्ट है कि उनकी कहानी कहने का तरीका और भी ज्यादा विकसित हुआ है । जिस तरह से उन्होंने दर्शकों को डराने के साथ-साथ कॉमेडी भी डाली है, वह देखने लायक है। इंटरवल से पहले का सीन और मेंटल हॉस्पिटल का सीन बेहतरीन है । साथ ही, वह हॉरर कॉमेडी की दुनिया को भी आगे ले जाते हैं और स्त्री की दुनिया को भेड़िया [2022] से भी जोड़ते हैं।

वहीं कमी की बात करें तो, पार्ट 1 के कुछ सवाल अभी भी अनसुलझे रह जाते हैं । इसके अलावा दो एंड क्रेडिट गाने बहुत ज़्यादा हो जाते हैं ।

राजकुमार राव ‘चंदेरी का रक्षक’ के रूप में मनोरंजक हैं । उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार है। श्रद्धा कपूर के पास लिमिटेड स्क्रीन टाइम है, लेकिन वह अपनी परफॉर्मेंस और स्क्रीन प्रेजेंस से इसकी भरपाई कर देती हैं। पंकज त्रिपाठी फिल्म की जान हैं और जिस तरह से वह सहजता से लोगों को हंसाते हैं, वह काबिले तारीफ है। अपारशक्ति खुराना फ़र्स्ट हाफ में बहुत अच्छे हैं, लेकिन बाद में वे कमज़ोर लगते हैं। अभिषेक बनर्जी (जाना) ने फ़िल्म को नेक्स्ट लेवल पर पहुँचा दिया है । तमन्ना भाटिया (शमा) शानदार हैं। अन्या सिंह अपनी छाप छोड़ती हैं, जबकि मुश्ताक खान कुछ ख़ास नहीं कर पाते । अक्षय कुमार और वरुण धवन के कैमियो बेहतरीन हैं ।

संगीत और अन्य तकनीकी पहलू शानदार है। सचिन-जिगर का संगीत चार्टबस्टर किस्म का है। ‘आज की रात’ पहले से ही हिट है और एक महत्वपूर्ण मोड़ पर आता है। ‘तुम्हारे ही रहेंगे हम’ प्यारा है। ‘आई नहीं’ और ‘खूबसूरत’ बेहतरीन हैं। जस्टिन वर्गीस का बैकग्राउंड स्कोर इस शैली के लिए उपयुक्त है। जिष्णु भट्टाचार्जी की सिनेमैटोग्राफी साफ-सुथरी है । मयूर शर्मा का प्रोडक्शन डिजाइन प्रभावशाली है। शीतल इकबाल शर्मा की वेशभूषा ग्लैमरस के साथ रियल सी लगती है। ‘खूबसूरत’ में श्रद्धा कपूर द्वारा पहनी गई साड़ी आकर्षक है। डेरेल मैकलीन और अमृत सिंह का एक्शन दमदार है। डिजिटल डोमेन का वीएफएक्स ग्लोबल स्टैण्डर्ड से मेल खाता है। हेमंती सरकार की एडिटिंग शानदार है।

कुल मिलाकर, स्त्री 2 एक सफल बॉलीवुड फ्रैंचाइज़ का जन्म है और इसमें कॉमेडी और हॉरर दोनों भरपूर मात्रा में हैं । बॉक्स ऑफिस पर, इसने शानदार शुरुआत की है। फ़िल्मी ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि यह निर्माताओं और प्रदर्शकों को खुश रखते हुए आराम से 300 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर लेगी।