पीएम मोदी ने तमिलनाडु के सेलम में चुनावी रैली को किया संबोधित
People of Tamil Nadu are teeming with enthusiasm!
Massive support witnessed during PM Modi’s public meeting in Salem, Tamil Nadu today. pic.twitter.com/iGQtGUFO6p
— BJP (@BJP4India) March 19, 2024
पीएम मोदी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व. के.एन. लक्ष्मणन को किया याद
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु के सेलम में मंगलवार को भाजपा की एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय के.एन. लक्ष्मणन को याद करके भावुक हो गए और राज्य में भाजपा के विस्तार में उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि वह आपातकाल के दौरान संघर्ष में भी शामिल थे। उन्होंने तमिलनाडु में कई स्कूल भी खोले।
पीएमके के साथ समझौते के बाद एनडीए को मिली नई ऊर्जा
तमिलनाडु में डॉ. एस रामदास के नेतृत्व वाली पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के साथ सीट शेयरिंग समझौते पर मोदी ने कहा कि पीएमके के साथ सीट बंटवारे के समझौते के बाद एनडीए को नई ऊर्जा मिली है। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए पीएमके को 10 सीटें दी हैं।
तमिलनाडु के सेलम में भाजपा कार्यकर्ता ‘ऑडिटर’ रमेश जी को याद कर भावुक हुए पीएम श्री @narendramodi…
पूरा वीडियो देखें: https://t.co/v7KA1TKiMN pic.twitter.com/3RYAUXoc9w
— BJP (@BJP4India) March 19, 2024
डीएमके और कांग्रेस का मतलब बड़ा भ्रष्टाचार
मोदी ने कहा कि डीएमके और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। डीएमके और कांग्रेस का मतलब बड़ा भ्रष्टाचार और एक परिवार का शासन है। उन्होंने कहा कि जब देश को कांग्रेस से मुक्ति मिली तो देश 5जी तकनीक तक पहुंच गया। लेकिन तमिलनाडु में डीएमके अपना खुद का 5जी अर्थात तमिलनाडु पर नियंत्रण रखने वाली एक परिवार की पांचवीं पीढ़ी चला रही है। उन्होंने कहा कि डीएमके ने दिवंगत जयललिता के साथ कैसा व्यवहार किया, यह सर्वविदित है। यह द्रमुक का असली चेहरा है।
इंडी गठबंधन पर बोला हमला
प्रधानमंत्री ने इंडी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि मुंबई बैठक में इंडी गठबंधन ने ‘शक्ति’ को नष्ट करने की घोषणा करके अपने गलत इरादे जाहिर कर दिए है। उन्होंने कहा कि मरियम्मन यहां की शक्ति है। तमिलनाडु में कांची कामाक्षी ‘शक्ति’ है, मदुरै में मीनाक्षी ‘शक्ति’ है। मोदी ने कहा कि हिंदू धर्म में, शक्ति का अर्थ मातृ शक्ति, नारी शक्ति है। कांग्रेस और द्रमुक वाले भारतीय गठबंधन का कहना है कि वे इसे नष्ट कर देंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग बार-बार जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। हिंदू धर्म के खिलाफ इनका हर बयान बहुत सोचा समझा हुआ होता है। उन्होंने कहा कि डीएमके और कांग्रेस का इंडी गठबंधन किसी अन्य धर्म का अपमान नहीं बनाता लेकिन हिंदू धर्म को गाली देने में ये एक सेकेंड नहीं लगाते।
लोकसभा चुनाव : भाजपा का यूपी में सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य, 48 पर हैट्रिक की तैयारी
तमिलनाडु के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी केन्द्र सरकार
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार तमिलनाडु के विकास और समृद्धि को सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। निःशुल्क चिकित्सा उपचार से लेकर घरों में नल के पानी के कनेक्शन प्रदान करने तक निःशुल्क राशन सुविधाओं से लेकर मुद्रा योजना के माध्यम से तमिलनाडु की महिलाओं को लाभान्वित करने तक, हमने सर्वोत्तम देना, सर्वोत्तम सेवा देना सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि भारत में स्थापित किये जा रहे रक्षा गलियारों में से एक तमिलनाडु में है। भाजपा सरकार देशभर में 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित कर रही है। विशेष रूप से, उनमें से एक तमिलनाडु में मौजूद है। उन्होंने कहा कि मोदी, देश की नारीशक्ति की हर परेशानी के आगे ढाल बनकर खड़ा है। महिलाओं को धुआं मुक्त जीवन देने के लिए हमने उज्ज्वला एलपीजी गैस कनेक्शन दिए, हमने फ्री मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए आयुष्मान योजना शुरू की। इन सभी योजनाओं के केंद्र में नारीशक्ति ही है।(एएमएपी)