MP Weather Updates: मावठे ने बढ़ाई ठंड, मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश और आँधी#madhyapradesh #weather #winter #rain #heavyrain #bhopal #indore #mpweatherupdate #weatherupdate #weatherforecast #agarmalwa #ujjain #heavyrainfall #breakingnews #chindwadanews #Bhopal pic.twitter.com/h75klebTcN
— Swadesh Live (@Swadeshbhopal) November 28, 2023
प्रदेश में सीजन का पहला मावठा गिरने के बाद ज्यादार इलाकों में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने कई जिलों में आज भी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. दिसंबर के शुरुआती सप्ताह तक इसी प्रकार मौसम बना रहेगा, जिसके बाद तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की जा सकती है. ग्वालियर-चंबल अंचल में सीजन का पहला मावठा गिरा, जिसमें 24 घंटे के अंदर 3 मिलीमीटर पानी बरसा. बारिश से रात का तापमान 13.5 डिग्री दर्ज हुआ. इससे पहले सोमवार दिन का तापमान 27.2 डिग्री रहा. वहीं मंडला जिले में सुबह से हो रही बारिश के बाद ये आंकड़ा 7.2 मिमी पर जा पहुंचा. बारिश से तापमान में आयी गिरावट का ठंड पर असर दिख रहा है।
आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और सिवनी जिले में तेज बारिश की संभावना है. वहीं रायसेन, खंडवा, खरगोन, देवास, सीधी, रीवा, शहडोल, कटनी, मंडला, बालाघाट, दमोह और सागर जिले में हल्की बारिश हो सकती है।
Parts of West-Central #MadhyaPradesh Ratlam, Ujjain, Indore, Bhopal, Jhansi, khandawa areas and central-west parts of state will also see mod-heavy localised rains
3/3#IndoreRains #Bhopal #MumbaiNews #Weather #Rains pic.twitter.com/zUxWkdYPpp— SkyWatch Weather India 🇮🇳 (@SkyWatchUpdates) November 20, 2023
भोपाल में दिन के तापमान में भारी गिरावट
प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को दिन के तापमान में 6.9 डिग्री की गिरावट से दिन में भी सर्दी का अहसास हुआ. भोपाल में अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा इंदौर में दिन का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, जबलपुर में 23.5 डिग्री, मंडला में 22.8 डिग्री, खजुराहो में 22.6 डिग्री, रतलाम में 22.5 डिग्री, सिवनी में 22 डिग्री उज्जैन में 21.5 डिग्री, नर्मदापुरम में 20.8 डिग्री और रायसेन में 20.2 डिग्री दर्ज हुआ।
सेबी ने अरुण पंचारिया पर लगायी 26 करोड़ की पेनाल्टी, नहीं देने पर होगी गिरफ्तारी
भोपाल में टूटा 25 साल पुराना रिकॉर्ड
एमपी की राजधानी भोपाल में नवंबर में दिन के तापमान में भारी गिरावट के बाद 25 साल का रिकॉर्ड टूट गया. दिन का अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री से सीधे लुढ़ककर 20.8 डिग्री पर न्यूनतम तापमान आ गया. दिन और रात के तापमान में 4.2 डिग्री का ही फर्क रह गया. वहीं बारिश का भी रिकॉर्ड बन, जिससे दस साल में सबसे ज्यादा 8.8 मिमी बारिश हुई दर्ज। (एएमएपी)