दक्षिण भारत में बारिश की संभावना।
चक्रवात के कारण बेंगलुरु में बारिश
आईएमडी अधिकारियों ने कहा, चक्रवात ‘मैंडूस’ के कारण, बेंगलुरु में 12 दिसंबर तक बारिश होगी। पूरे समय बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी होगी। दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव का क्षेत्र मंडौस नामक चक्रवाती तूफान में बदल गया है। पड़ोसी राज्यों को चक्रवात की चेतावनी दी गई है और यह बेंगलुरु को भी प्रभावित करेगा। इसके अलावा कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों और उत्तरी आंतरिक क्षेत्रों में 11 और 12 दिसंबर को बिजली गिरने और गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

पहाड़ी राज्यों में मौसम का हाल
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में तापमान का पारा लगातार लुढ़कता जा रहा है। इन राज्यों में पिछले कई दिनों से लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है। अगले कुछ दिनों तक गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इसके कारण लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बर्फीली हवाओं का असर मैदानी क्षेत्रों पर साफ देखा जा रहा।
इन राज्यों में भी बढ़ा ठंड का प्रभाव
राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में सुबह और रात के समय ठंड बढ़ने से लोगों का बाहर निकलना पहले से कम देखा जा रहा है। लोग अलाव का सहारा लेने लगे हैं। कई जगहों पर कोहरे की मार भी पड़ने लगी है, जिसके कारण सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है और यातायात काफी प्रभावित हो रहा है। कोहरे के कारण ट्रेनें भी लेट हो रही हैं। हर तरफ से लोग अब ठंड की मार झेलने लगे हैं। (एएमएपी)



