अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन ने 25 साल पहले फिल्म कहो ना…प्यार है से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। 14 जनवरी 2000 में रिलीज हुई कहो ना…प्यार है बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फ़िल्म साबित हुई, फ़िल्म की कहानी, गाने और निर्देशन से लेकर अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन की शानदार एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया। लेकिन जहां कहो ना…प्यार है ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की वहीं इसकी एक्ट्रेस अमीषा पटेल को फ़िल्म से न के बराबर फ़ीस मिली। और इसका खुलासा ख़ुद अमीषा पटेल ने बॉलीवुड हंगामा के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में किया। साथ ही ये भी बताया कि, उनके करियर की दो ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों में उन्हें बहुत कम फ़ीस दी गई।

बॉलीवुड हंगामा के इंटरव्यू के दौरान जब अमीषा से पूछा गया कि उन्हें उनकी पहली फ़िल्म, कहो ना…प्यार है के लिए कितनी फीस मिली थी? इसके जवाब में अमीषा ने कहा, “न के बराबर, सच में सिर्फ़ 2 लाख रू मिले थे मुझे। और जब मैं फ़िल्म साइन कर रही थी, तो सोचा था की, अब मैं अपनी ख़ुद की कार खरीदूँगी। लेकिन इससे तो मेरा हेयर और मेकअप का खर्चा भी नहीं निकला। मुझसे ज्यादा तो मेरी मेकअप टीम ने कमा लिया। इसलिए न के बराबर ही मिला मुझे।”

इतना ही नहीं अमीषा ने अपनी एक और ब्लॉकबस्टर फ़िल्म गदर 1 की फ़ीस के बारें में भी खुलकर बात की और बताया कि, उसके लिए भी उन्हें न के बराबर ही फ़ीस मिली । अमीषा ने कहा, “ग़दर 1 में भी मुझे ज्यादा फ़ीस नहीं मिली। लेकिन हाँ, इस फ़िल्म ने मुझे बहुत कुछ दिया है। पैसा, मेरी प्राथमिकता कभी नहीं रहा। अच्छा काम करो ये सब उसके बाद आता है। आपका फोकस, हमेशा अच्छा काम करने पर होना चाहिए। और यही मेरा शुरू से फोकस पॉइंट है।”

उल्लेखनीय है कि फिल्म कहो ना…प्यार है के 25 साल पूरा होने के साथ ऋतिक रोशन के भी बॉलीवुड में 25 साल पूरे हुए हैं और इसी ख़ुशी में राकेश रोशन ने एक बार फिर कहो ना…प्यार है को थिएटर में रिलीज किया है।