जितेंद्र सिंह ने बताया कि भारत में न्यूक्लियर पावर प्लांट क्षमता बढ़ाने के लिए 10 न्यूक्लियर परमाणु रिएक्टरों की स्थापना के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी दे दी गई है। न्यूक्लियर पावर प्लांट गोरखपुर में 700 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट हैं जिनमें से हर में प्रेशराइज्ड हैवी वाटर रिएक्टर स्वदेशी डिजाइन है। हरियाणा में फतेहाबाद जिले के गोरखपुर गांव के पास कार्य को लागू किया गया है। जानकारी के मुताबिक काम में अब तक कुल 20,594 करोड़ रुपये की राशि से 4,906 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. न्यूक्लियर एनर्जी विभाग के बयान अनुसार अभी तक कुल फाइनेंशियल प्रोग्रेस 23.8 परसेंट है।
विभाग ने बयान में कहा कि दूसरे मैन प्लांट बिल्डिंग और बिल्डिंग स्ट्रक्चर, जैसे फायर वाटर पंप हाउस (एफडब्ल्यूपीएच), सेफ्टी-रिलेटेड पंप हाउस , फ्यूल ऑयल स्टोरेज एरिया, वेंटिलेशन स्टैक, ओवरहेड टैंक , स्विचयार्ड कंट्रोल बिल्डिंग और अन्य का निर्माण अच्छी तरह से चल रहा है।(एएमएपी)



