हर साल चार ग्रहण लगते हैं। दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यह एक खगोलीय घटना है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसको विशेष महत्व दिया गया है। साल का पहला चंद्र ग्रहण होली के दिन यानी 25 मार्च 2024 को लग रहा है, लेकिन आज हम बात कर रहे हैं साल के पहले सूर्य ग्रहण की। साल का पहला सूर्य ग्रहण सोमवती अमावस्या 8 अप्रैल 2024 को लग रहा है, जिसका ज्योतिष शास्त्र में विशेष महत्व बताया गया है।आपको बता दें कि यह ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा। यह ग्रहण अमेरिका में अच्छे से दिखाई देगा। भारत में ग्रहण नहीं होने के कारण इस ग्रहण का कोई प्रभाव भी नहीं होगा और सूतक काल भी नहीं माना जाएगा। लेकिन ग्रहण मीन राशि में लग रहा है, ऐसे में इसका असर सभी राशियों पर होगा, लेकिन ये चार राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए सूर्य ग्रहण शुभ फल देने वाला साबित होगा। कुछ राशियों की लाइफ में सूर्य ग्रहण हलचल भी मचाएगा। आइए जानते हैं कौन सी हैं वे राशियां।

मेष राशि
मेष राशि वालों की लाइफ से यह ग्रहण एक बड़ा चैप्टर खत्म करने वाला है।  इसलिए आपको सचेत रहना होगा। आप इसे पॉजिटिव में लें और यह आपको नई शुरुआत करने का मौका देगा। आपकी लाइफ में जो भी बदलाव आएंगे, उसमें भाग्य का हाथ हो सकता है। आप उनका विरोध न करें, बल्कि आप उन्हें अपनाएं।  आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आप नए सिरे से शुरुआत कर रहे हैं। यह आपके जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत है।

वृषभ राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि वृषभ है, उनके लिए साल का पहला सूर्य ग्रहण अशुभ माना जा रहा है। वृषभ राशि के जातकों को इस दौरान सावधान रहने की आवश्यकता है। आपके विरोधी आपको कई तरह से नुकसान पहुंचा सकते हैं। आपके काम में कई सारी बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं। साथ ही आपको आर्थिक हानि होने के भी योग दिखाई दे रहे हैं।

कन्या
कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति बदलती हुईनजर आ रही है। आपके वित्त में एक नई शुरुआत हो रही है। आपकी अभी की जो स्थिति है, उसमें आपको और अच्छा अपडेट मिल रहा है। आपके नए निवेश मिलेंगे। अगर आपको लग रहा है कि आप पाते हैं कि आप प्राप्त करने से अधिक दे रहे हैं, या इसके विपरीत, तो रिव्यू करें।

वृश्चिक
पूर्ण सूर्य ग्रहण आपकी प्रोफेशनल लाइफ में बड़े बदलाव लेकर आया है। हो सकता है कि आप अपनी लाइफ के अब तक के टॉप पॉजिशन पर  पहुंच जाएं, अगर ऐसा हो तो आपको इस अचीवमेंच को सेलिब्रेट करना चाहिए। हो सकता है नई नौकरी का ऑफर भी आपको मिले। आप आमतौर पर करियर में अचानक बदलाव करने में झिझक सकते हैं, लेकिन यह अवसर ऐसा हो सकता है जिसके लिए आप तुरंत हां कह दें।

प्रदोष व्रत 22 मार्च को, शनि साढ़ेसाती और ढैय्या वाले भगवान शंकर को ऐसे करें प्रसन्‍न, दुख होंगे दूर

कुंभ राशि
आपका मन कुछ चीजों को समझ नहीं पा रहे हैं। आपके सामने किसी बात की साफ इमेज नहीं है, जिसको लेकर आ चिंता में हैं, लेकिन पूर्ण सूर्य ग्रहण के बाद आपके सामने सब कुछ साफ हो जाएगा। अगर आप किसी चीज को लेकर फैसला नहीं कर पा रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा समय है।

तुला राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि तुला है, उनके लिए भी साल का पहला सूर्य ग्रहण अशुभ होने वाला है, इस दौरान आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। किसी चीज का तनाव बना रहेगा। नौकरी से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। मानसिक तनाव बना रहेगा। आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है।(एएमएपी)