सनातन की नई पौध के लिए उर्वरक साबित होगी फिल्म ‘695’
प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिन पहले 19 जनवरी को रिलीज होगी यह फिल्म

सुदेश गौड़।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और रामायण और रामचरित मानस का जिक्र आते ही मस्तिष्क में दो नाम ही उभरते हैं सबसे पहले महर्षि वाल्मीकि और फिर गोस्वामी तुलसीदास का, जिन्होंने उनके चरित्र का संपूर्ण मानव समाज के लिए गुणगान किया है। आधुनिक काल में यही काम रामानंद सागर ने पिछली शताब्दी के आठवें दशक में दूरदर्शन के लिए धारावाहिक रामायण बनाकर किया था। दूरदर्शन के इतिहास में सर्वाधिक लोकप्रिय धारावाहिक रामायण में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भूमिका निभाने वाले कलाकार अरुण गोविल को आज भी लोग भगवान की तरह पूजते हैं।  500 वर्षों के निरंतर संघर्ष के उपरांत अब दिव्य अयोध्याजी में नव्य व भव्य राम मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है।

इस सनातन गौरव मंदिर के बनने के पीछे की कहानी और 500 वर्षों के संघर्ष कथा को युवा सनातनियों को बताने के लिए बड़े परदे पर इसे लाने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। भगवान रामलला के मंदिर निर्माण के लिए किए गए संघर्षों पर बनी इस फिल्म की शूटिंग अयोध्या के दिगंबर अखाड़े में की गई है। इस फिल्म में केंद्र बिंदु होंगे राम मंदिर आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बाबा अभिराम दास, जिनके सानिध्य में भगवान रामलला की मूर्ति दिसम्बर 1949 को राम जन्मभूमि परिसर में प्रकट हुई थी।

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिन पहले यानी 19 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म का उद्देश्य है कि 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के इतिहास को युवा पीढ़ी जान सके कि इस मंदिर के पीछे कैसे  कैसे संघर्ष हुआ, कितने कारसेवकों ने बलिदान दिया। इतना ही नहीं, इस फिल्म में देश के मशहूर कलाकार परदे पर दिखाई देंगे। राम मंदिर के संघर्ष पर बनने वाली फिल्म में बाबा अभिराम दास की भूमिका में अरुण गोविल दिखाई देंगे, जो रामानंद सागर निर्मित टीवी धारावाहिक रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाकर घर घर प्रसिद्ध हुए थे।

फिल्म के नामकरण की कहानी

इस फिल्म का नाम है 695, जो अपने आप ही दर्शकों में जिज्ञासा उत्पन्न करता है। फिल्म के निर्माता श्याम चावला बताते हैं कि यह तीन अंक राम मंदिर आंदोलन से जुड़े बहुत ही महत्वपूर्ण अंक हैं। वे बताते हैं कि 6 का मतलब 6 दिसंबर 1992 है, जब विवादित ढांचे का लाखों कारसेवकों द्वारा विध्वंस किया गया। 9 का मतलब 9 नवंबर 2019 का वह दिन जब माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भगवान रामलला के पक्ष में जन्मस्थान का फैसला सुनाया और 5 यानी कि वह दिन जब 5 अगस्त 2020 को भगवान राम के बहुप्रतीक्षित मंदिर के निर्माण के लिए साष्टांग दंडवत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमिपूजन किया था। फिल्म के ट्रेलर में बाबा अभिरामदास की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल बताते हैं कि 6, 9 और 5 तारीखों के यह अंक श्रीराम में आस्था रखने वालों के लिए पवित्र अंक बन गए हैं।

संजीदगी से फिल्माया गया गौरवशाली इतिहास

श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि सदानी फिल्म के बैनर तले श्याम चावला राम जन्मभूमि के गौरवशाली इतिहास को बड़ी ही संजीदगी से फिल्माया है। श्याम चावला बताते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई जी के 1050 पेजों वाले निर्णय को गंभीरता से अध्ययन करने के बाद पटकथा तैयार की गई है। बाबा अभिराम दास की भूमिका में दिखने जा रहे अभिनेता अरुण गोविल मानते हैं कि भगवान राम में आस्था रखने वाले हर भारतीय को यह फिल्म बहुत अच्छी लगेगी। गोविल ने कहा राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हुए संत अभिराम दास की भूमिका शांति के मार्ग पर चलने वाले एक व्यक्तित्व का चरित्र सामने रखती है।

सशस्त्र बलों के लिए स्वदेशी असॉल्ट राइफल ‘उग्रम’ लॉन्च, डीआरडीओ ने की विकसित

यह हैं चर्चित डायलॉग

फिल्म के ट्रेलर में अरुण गोविल का एक बहुत ही चर्चित डायलॉग है कि हमने न कभी आक्रमण किया न ही अतिक्रमण किया, न किसी की धरती छीनी, ना किसी की सभ्यता का संघार किया, क्योंकि हमारा धर्म सनातन है। एक अन्य डायलॉग ‘हिंदुओं को हिंदू बनाए रखने वाला कोई नहीं था सिवाय उनकी अपनी आस्था के’ को भी लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं।

फिल्म 695 में कौन-कौन कलाकार

फिल्म में अरुण गोविल के अलावा अशोक समर्थ, मुकेश तिवारी, गोविंद नामदेव, अखिलेंद्र मिश्रा और गजेंद्र चौहान जैसे कई और अभिनेता भी अलग-अलग किरदार में नजर आएंगे। अरुण गोविल ने किरदार के अनुरूप ही अपना लुक भी बदला है। लंबे और सफेद बाल-दाढ़ी में अरुण गोविल एकदम अलग ही नजर आएंगे। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म 695 का ट्रेलर भी पोस्ट किया है,जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।(एएमएपी)