आईएमएफ प्रमुख ने चीन पर कही ये बड़ी बात।
चीन में जीरो कोविड पॉलिसी की समाप्ति और अर्थव्यवस्था के खोलने के बावजूद कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपभोक्ताओं में चिंता है। कोविड पॉलिसी में परिवर्तन के बाद नये साल पर अपने पहले संबोधन में शनिवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि हम एक नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं, इसके लिए और अधिक प्रयास और एकता की जरूरत होगी।
जियोर्जिएवा ने कहा है कि 40 वर्षों में पहली बार वर्ष 2022 में चीन का विकास वैश्विक विकास के बराबर या कम रह सकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में कोविड संक्रमण की एक और लहर चीन की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकता है। इससे क्षेत्रीय और वैश्विक विकास दोनों प्रभावित होने की आशंका है। बता दें आईएमएफ प्रमुख ने पिछले महीने के अंत में चीन की यात्रा की थी।
उन्होंने कहा, “कोरोना लहर के बीच मैं पिछले हफ्ते चीन में थी, उस समय जीरो कोविड पॉलिसी लागू था। लोगों के यात्रा शुरू करने के बाद इससे अधिक समय तक राहत मिलने की संभावना कम है। आने वाले कुछ महीने चीन के लिए कष्टप्रद रहने वाले हैं। चीन की विकास दर नकारात्मक रहेगी। इसका पूरे रीजन और वैश्विक विकास पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा।”
अक्तूबर महीने में आईएमएफ ने 2022 के लिए अपने ग्लोबल आउटलुक के आधार पर पिछले वर्ष के लिए चीन की विकास दर 3.2% रहने का अनुमान जताया था। उस समय चीन की विकास दर 2023 में 4.4% तक बढ़ने की बात भी कही गई थी। हालांकि, उसके बाद वैश्विक गतिविधियों में कमजोरी दिखने को मिली है। अब आईएमएफ प्रमुख की ताजा टिप्पणी से लगता है कि चीन और वैश्विक विकास के अनुमानों में और कटौती दिख सकती है। इसी महीने स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान अपने अपडेटेड अनुमान जारी करेगा। (एएमएपी)