पाकिस्तान में आटे को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। आटे की कीमत पड़ोसी देश में अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। बाजार से आटा खरीदना लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। पूरे पाकिस्तान में बाजार से सब्सिडी वाले आटा का स्टॉक समाप्त हो चुका है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि सरकार की ओर से अब सब्सिडी वाले आटे कम कीमत पर नागरिकों को उपलब्ध कराने की पहल करनी पड़ी है।रविवार को पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में सरकार की ओर से सब्सिडी वाले आटे के पैकेट बाजार की तुलना में कम कीमत पर आम नागरिकों में बांटे गए। इसे लेने के लिए भी लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और देश में सब्सिडी वाले आटे के पैकेट पाने की कोशिश में उमड़ी भीड़ की वजह से तीन हादसे हुए जिनमें कई लोग घायल हो गए हैं।
पाकिस्तान में आटे की बढ़ी कीमतों की वजह से किस तरह के हालात बन गए हैं, इसे तीन हादसों से समझा जा सकता है। सब्सिडी वाला आटा का पैकेट पाने की कोशिश में सिंध प्रांत में एक व्यक्ति की जान चली गई। सिंध के मीरपुर खास में एक वाहन पर आटे के पैकेट लेकर कुछ लोग पहुंचे। कम कीमत पर आटे के पैकेट पाने की कोशिश में बड़ी संख्या में लोग जुट गए।
लोग वाहन के पीछे-पीछे दौड़ते नजर आए। आटे का पैकेट कम कीमत में प्राप्त करने के लिए हर कोई कोशिश कर रहा था। वाहन पर आटे के पैकेट सीमित ही थे। हालात भगदड़ जैसे बन गए और एक व्यक्ति गिरकर घायल हो गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक 45 साल का था और उसके छह बच्चे हैं। वह अपने परिवार के लिए कम कीमत में आटे का जुगाड़ करने की कोशिश में था।
पाकिस्तान खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में सब्सिडी वाले आटे का स्टॉक मार्केट में खत्म होने की खबर है। खैबर पख्तूनख्वा में लोग आटे के लिए सरकारी दुकान की तलाश करते नजर आए जहां आटे का पैकेट 1200 रुपये में मिलता हो। खुले बाजार में आटे के 20 किलो वाले पैकेट की कीमतें 3100 रुपये तक पहुंच गई हैं।
ये आलम तब है जब सरकार की ओर से आटे के पैकेट की कीमत 1200 रुपये निर्धारित की गई है। बलूचिस्तान में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। सब्सिडी वाले आटे के पैकेट पाने की कोशिश में लोग लड़ते नजर आए। पाकिस्तान सरकार के लिए बढ़ती महंगाई पर लगाम लगा पाना मुश्किल होता नजर आ रहा है। आटे के साथ ही अन्य वस्तुओं के दाम भी आसमान छू रहे हैं।(एएमएपी)