मौजूदा वित्त वर्ष के खत्म होने में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है और ज्यादातर टैक्सपेयर्स अभी से अपनी फाइनेंसिशल प्लानिंग में जुट गए होंगे। अगर आपने अभी तक टैक्स सेविंग को लेकर प्लानिंग नहीं की है और इस बारे में सोच रहे हैं कि अपनी गाढ़ी कमाई बचाने के लिए कैसे और कहां निवेश किया जा सकता है, तो फिर ये खबर आपके लिए ही है। हम आपको टैक्स बचाने के लिहाज से बेहतरीन मौजूदा ऑप्शंस की जानकारी दे रहे हैं, तो बिना समय गंवाएं ये काम पूरा कर जरूर कर लीजिए।ध्यान रहे टैक्स सेविंग के लिए समय से पहले निवेश करना होता है और फिर आयकर विभाग को निवेश से जुड़े दस्तावेज प्रूव के तौर पर देना होता है। आप 31 मार्च 2024 तक कुछ स्कीम्स में निवेश करके आईटीआर के दौरान डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं। इसके लिए आप तमाम सरकारी सेविंग स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इन स्कीम्स में टैक्स सेविंग के साथ ही रिटर्न भी शानदार मिलता है। इसके लिए कई ऑप्शंस मौजूद हैं, जिनमें एनएससी, सुकन्‍या समृद्धि योजना, पीपीएफ, एनपीएस शामिल हैं।

पहला ऑप्शन- पीपीएफ

पब्लिक प्रोविंडेंट फंड (पीपीएफ) एक लॉन्ग टर्म निवेश विकल्प है और भारत में सबसे पॉपुलर टैक्स सेविंग स्कीम के तौर पर लोकप्रिय है। पीपीएफ पर फिलहाल 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में आप निवेश कर सकते हैं। इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत आप पीपीएफ में सालाना 1.5 लाख रुपये के निवेश पर टैक्स छूट पा सकते हैं। पीपीएफ में निवेश पर सरकार गारंटी देती है, यानी पैसा डूबने का कोई डर नहीं है। बता दें कि पब्‍लिक प्रॉविडेंड फंड (पीपीएफ) में पैसा 15 साल के लिए लॉकइन रहता है।

दूसरा ऑप्शन- एनपीएस

नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) एक सरकारी रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है। इसमें भी निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C तहत टैक्स छूट मिलता है। इसमें सालाना 1.5 लाख और धारा 80CCD (1B) के तहत अतिरिक्त 50 हजार रुपये का भी निवेश कर सकते हैं। एनपीएस में निवेश कर आप आयकर में कुल 2 लाख रुपये की कुल छूट का फायदा ले सकते हैं। सरकार भी एनपीएस को बढ़ावा दे रही है। आप 1000 रुपये महीने से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 से 65 साल के बीच है, इस स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं। किसी भी बैंक में एनपीएस अकाउंट खुलवा सकते हैं।

तीसरा ऑप्शन- एसएसवाय

सरकार के द्वारा खासतौर पर बेटियों के लिए संचालित की जा रही स्माल सेविंग स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करते हुए आप टैक्स बचत कर सकते हैं। आप अपनी 10 साल से कम उम्र की बिटिया के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाय) में खाता खुलवाकर टैक्स सेविंग कर सकते हैं। इस स्‍कीम में अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना जमा करके इनकम टैक्‍स की छूट ली जा सकती है। हाल ही में सरकार ने ब्याज दरों में संशोधन करते हुए सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाले ब्याजा को 8.2 फीसदी कर दिया है। यानी टैक्स छूट के साथ ही जोरदार रिटर्न भी आपको मिलता है।

विश्‍व को ऐसी सरकारों की जरूरत, जो सबको साथ लेकर चले : प्रधानमंत्री मोदी

चौथा ऑप्शन- एससीएसएस

टैक्‍स सेविंग के लिए अगला विकल्प है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (एससीएसएस), ये भी खासी लोकप्रिया सेविंग स्कीम है। इस स्कीम में निवेश करने के लिए आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में अपना अकाउंट ओपन करा सकते हैं। इसमें किए गए निवेश के जरिए आप अकाउंट में जमा रकम पर 80C के तहत इनकम टैक्‍स की छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसमें अधिकतम सालाना 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना की तरह ही सरकार ने इसकी ब्याज दरों में भी बदलाव किया है और इसे बढ़ाकर 8.2 फीसदी कर दिया है।

पांचवां ऑप्शन- ईएसएसएस

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ईएसएसएस ) एक प्रकार का इक्विटी फंड है और यह एकमात्र म्यूचुअल फंड है, जिसमें आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत 1।5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलती है। ईएसएसएस में सालाना 1 लाख रुपये तक के रिटर्न/लाभ पर टैक्स नहीं लगता है। ईएलएसएस में 3 साल की सबसे छोटी लॉक-इन अवधि होती है जो कि सभी टैक्स बचाने वाले निवेश विकल्पों में से बेहतर है। इसके अलावा आप टैक्‍स सेविंग एफडी और यूनिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस प्‍लान (यूएसआईपी) खरीदकर भी टैक्स बचा सकते हैं। (एएमएपी)