भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। रेपो रेट बढ़ने के बाद लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है। इस बीच देश के सबसे पुराने प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में से एक जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है।

जम्मू और कश्मीर बैंक करीब 1938 में बना था और तभी से बैंक प्राइवेट सेक्टर के अनुसूचित कमर्शियल बैंकों में से एक बन गया है। बैंक 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है। बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 11 फरवरी, 2023 से लागू हो चुकी हैं।

जम्मू और कश्मीर बैंक कई नई एफडी दरें

7 दिनों से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 3.50 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है। 31 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 3.70 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक ने 46 दिनों से 180 दिनों की जमा पर ब्याज दरों को 25 बीपीएस बढ़ाकर 4.75 फीसदी कर दिया है। बैंक 181 दिन से 270 दिनों की जमा पर 5.50% का ब्याज दे रहा है। 271 दिनों से लेकर 1 साल से कम के समय में मैच्योर होने वाली एपडी पर अब 6.00% की दर से ब्याज मिलेगा। 1 साल से 2 साल तक की एफडी पर अब 7.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, जो पहले 6.75 फीसदी था। ग्राहकों को 2 से 3 साल या उससे कम की एफडी पर 6.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इसके अलावा बैंक 3 से 10 साल की एफडी पर 6.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।

लगातार छठी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी

बता दें कि रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 फरवरी को लगातार छठीं बार रेपो रेट में बढ़ोतरी कर दी। मौद्रिक नीति बैठक के बाद उन्‍होंने कहा कि दुनियाभर में बढ़ती महंगाई का दबाव भारत पर भी है और इस पर पूरी तरह काबू पाने के लिए एक बार फिर कर्ज की ब्‍याज दरें बढ़ाना जरूरी हो गया है। हालांकि, इस बार रेपो रेट में सिर्फ 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।  (एएमएपी)