किशोर अत्यंत मासूम और भोले थे। खंडवा और निमाड़ की दोष रहित धूल से सनी, कस्बाई धवल संस्कृति से भरी उनकी परवरिश ने उन्हें अंदर से भी शुद्ध रखा हुआ था। धोखा देना, फरेब करना, मतलबी होना, उन्हें बिल्कुल नहीं सुहाता था। जो अंदर के असली किशोर को समझता और उससे मिलना चाहता, बस उसी से मिलते थे। वह ईर्ष्या और स्वार्थ की दुनिया से दूर रहते। अपने आप में, घर पर संगीत और हॉरर फिल्मों के शौक में मस्त रहते या फिर अपने प्रिय पेड़ों, जिनके नाम उन्होंने गोवर्धन, झटपट झटापट, जनार्दन, रघुनंदन, गंगाधर आदि रखे थे, उनसे बात करते।
दूध-जलेबी खाएंगे खंडवे में बस जाएंगे
अधूरा रह गया सपना
खंडवा में सदा के लिए बस गए किशोर दा
हरफनमौला किशोर दा के पांच कमसुने किस्से…1. किशोर कुमार अपने अजीबो-गरीब व्यवहार के लिए जाने जाते थे. उनके साथ काम करने का मतलब नाकों चने चबाने जैसा था. यही वजह है कि लोग उनके साथ काम करने से बचते थे. लेकिन उनकी डिमांड इतनी ज्यादा थी कि उनके बिना काम भी नहीं चलता था. एक बार की बात है कि एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में जाने-माने निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी किशोर कुमार से मिलने उनके घर गए, लेकिन उनके वाचमैन ने उन्हें बेइज्जत करके भगा दिया. ऐसा किशोर दा के कहने पर ही हुआ. दरअसल, किशोर कुमार ने एक बंगाली ऑर्गनाइजर के लिए शो किया था. उसने उनको पूरे पैसे नहीं दिए थे. गुस्से में आकर किशोर दा ने अपने गेट कीपर से कहा कि कोई भी बंगाली बाबू घर पर आए तो उसे भगा देना. ऋषिकेश मुखर्जी भी बंगाली थे. गेटकीपर ने उन्हें वही स्टेज शो का ऑर्गनाइजर समझकर भगा दिया था।
2. किशोर कुमार पैसों के लेकर बहुत ज्यादा सतर्क रहा करते थे. पैसा उनके लिए सबकुछ था. वो गाने के लिए बहुत पैसा लेते थे. अपने जमाने के सबसे महंगे गायक थे. उनका गला खराब भी रहे तो भी यदि किसी ने गाने के लिए पैसा दे दिया, तो वो ठीक हो जाता था. वो उसी गले के साथ बेहतरीन गाना गा देते थे. एक बार उन्होंने अपने एक दोस्त से कहा था कि देखो जब हम मरने वाले होंगे तब सारा पैसा अपनी छाती पर बांध लेंगे तब मरेंगे. कहा जाता है कि उनके पास जब भी कोई प्रोड्यूसर आता तो सबसे पहले ये जानते थे कि साथी गायक कितना पैसा ले रहे हैं. जैसे कि पूछते थे कि लता कितना ले रही है. यदि प्रोड्यूसर ने बोल दिया कि वो 80 हजार रुपए ले रही हैं, तो वो तुरंत कहते कि ठीक है, फिर मुझे 90 हजार रुपए दे देना. उनकी डिमांड इतनी ज्यादा रहती थी कि प्रोड्यूसर को मुंहमांगी रकम देनी ही पड़ती थी।
3. किशोर कुमार के बारे में कहा जाता है कि वो पूरे पैसे लिए बिना अपना काम पूरा नहीं करते थे. एक बार की बात है किशोर दा किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. प्रोड्यूसर ने उन्हें आधे पैसे दिए और आधे देने में आनकानी करने लगा. इस नाराज होकर एक दिन वो आधे मेक-अप करके ही शूटिंग सेट पर आ गए. उनको देखकर जब डायरेक्टर ने उनसे पूरा मेक-अप करने के लिए कहा तो उन्होंने कहा, ”आधा पैसा, आधा काम. पूरा पैसा, पूरा काम.” इसी तरह बॉलीवुड के मशहूर निर्माता आरसी तलवार ने एक बार किशोर कुमार के पैसे रोक लिए थे. इसके बाद किशोर कुमार अपना पैसा निकलवाने के लिए हर सुबह तलवार के घर पहुंच जाते. वहां जाकर चिल्लाते थे, ”हे तलवार, दे दे मेरे आठ हजार.” उनकी पत्नी लीना चंदावरकर ने बताया था कि वो एकदम बच्चों जैसे थे. छोटी-छोटी बातों से भी खुश हो जाते थे, लेकिन नाराज भी जल्दी होते थे।
पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा, करोंड़ो के विकास कार्य को दी सौगात
4. लोग अक्सर घरों में कुत्ते से सावधान का बोर्ड लगाते हैं, लेकिन किशोर कुमार ने अपने घर के बाहर ‘किशोर कुमार से सावधान’ का बोर्ड लगवा कर रखा था. एक बार प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एचएस रवैल उन्हें पैसे चुकाने घर गए. पैसे देने के बाद जब वह किशोर कुमार से हाथ मिलाने लगे तो उन्होंने रवैल का हाथ मुंह में डाला और काटने लगे, यह देखकर रवैल सकपका गए तो किशोर बोले- क्या आपने साइनबोर्ड नहीं देखा? उनकी अजीबो-गरीब हरकते देखकर पहले लोग सकपकाते, लेकिन बाद में आनंद भी खूब लेते थे. वो अपना काम मजे में किया करते थे. कभी सेट पर उनको गंभीर नहीं देखा गया. उनकी मनमानी हरकतों से तंग आकर एक बार एक डायरेक्टर ने कोर्ट की मदद मांगी थी. उसने बाकायदा कोर्ट से एक एग्रीमेंट लिया, ताकि अगर शूटिंग के दौरान किशोर उनकी बात न मानें तो वह उनपर केस कर सके।
5. किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने अपने पिता के किस्से शेयर किए थे. उन्होंने बताया कि एक बार जब उनकी फिल्म की शूटिंग खत्म हुई और यूनिट के लोग उनसे पैसे मांगने आए तो किशोर बोले ये इतना ज्यादा कैसे हो गया, इतना तो नहीं होना चाहिए. ये डायरेक्टर अपने आप को क्या समझता है. मैं प्रोड्यूसर हूं चलो भगाओ इस डायरेक्टर को इतना ज्यादा खर्चा कर रहा है, कौन है डायरेक्टर?’ इस पर सबने कहा- आप ही तो हैं. इतना सुनते ही वो शरमा गए और तेज ठहाकों के साथ हंसने लगे. अमित कुमार ने बताया कि किशोर दा को बाजार जाकर छोटी छोटी चीजें और तरह तरह के आइटम खरीदने का बहुत शौक था. एक बार वो ऐसे ही बाजार गए, जहां अचानक मसूर की दाल देखकर उन्होंने तुरंत मसूरी घूमने का प्लान बना लिया. इस घटना से ही समझा जा सकता है कि किशोर दा कितने मनमौजी स्वभाव के थे। (एएमएपी)