पंजाब में नशे की ओवरडोज से तीन युवकों की जान चली गई। ये मौतें पटियाला, जालंधर और बठिंडा जिले में हुई हैं। पटियाला के समाना के नजदीकी गांव कादराबाद में नशे की ओवरडोज से 25 वर्ष के युवक की जान चली गई।

पुलिस ने पिता के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव परिजनों के हाथ दे दिया गया। युवक ने मोबाइल बेचकर नशा खरीदा था। मृतक की पहचान मोहम्मद आसिम के तौर पर की गई है। पुलिस के अनुसार युवक के पिता हीरा लाल ने बताया कि उनका बेटा नशे की लत का शिकार था। 12वीं की पढ़ाई करने के उपरांत वह विदेश जाने की तैयारी में था। हाल ही में नशा छुड़ाओ केंद्र से उसका उपचार भी कराया था।

जालंधर में नशे का टीका लगाने से युवक की मौत: बता दें कि उधर, जालंधर में शहीद बाबा दीप सिंह नगर में 20 वर्षीय युवक की नशे का टीका लगाने से जान चली गई। आसपास के लोगों को घर से बदबू आने लगी। इसके उपरांत घर पर लगा ताला तोड़कर देखा तो युवक की सड़ी-गली लाश मिली। हालांकि परिजनों ने युवक के शव का बिना पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार कर दिया है लेकिन युवक नशे का टीका लगाने का आदी था और स्थानीय आप नेता का परिवार का ही था।

इतना ही नहीं मृतक की पहचान मनु लुभाना निवासी शहीद बाबा दीप सिंह नगर के रूप में की गई है। मनु की मां अलग किराये के मकान में रहती है। कुछ वक़्त से वह अपने परिवार से अलग ही रहती है। इसी दुख के चलते मनु के पिता निर्मल सिंह की छह माह पहले मृत्यु हो गई थी। शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने बदबू आने पर घर का ताला तोड़कर देखा तो मनु का शव पड़ा था। शव के आसपास कोल्ड ड्रिंक व जूस की खाली बोतलें पड़ी थीं।

वहां से वापसी के बाद वह छिप-छिप कर नशे की गोलियों का सेवन करने लगा था। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने अपने मोबाइल को बेच दिया और फिर मिले पैसों से नशा कर लिया। ज्यादा मात्रा में नशा लेने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

बठिंडा में चिटटे से युवक की मौत

बठिंडा जिले के सदर थाना अंतर्गत बीड तलाब बस्ती नंबर दो के एक युवक की चिटटे से शनिवार को मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई कारवाई नहीं करवाई और कुछ समय बाद ही युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। बीड तलाब के रहने वाले विजय कुमार ने बताया कि बस्ती नंबर दो का एक युवक चिटटे का आदी था। उसने बताया कि उक्त युवक की शनिवार को चिटटे से मौत हो गई। विजय के अनुसार मृतक युवक के परिजनों ने कोई भी पुलिस कारवाई करवाने से इंकार कर दिया और शनिवार को ही मृतक युवक का अंतिम संस्कार कर दिया।

जालंधर में नशे का टीका लगाने से युवक की मौत

उधर, जालंधर में शहीद बाबा दीप सिंह नगर में 20 वर्षीय युवक की नशे का टीका लगाने से मौत हो गई। आसपास के लोगों को घर से बदबू आई। इसके बाद घर पर लगा ताला तोड़कर देखा तो युवक की सड़ी-गली लाश मिली। हालांकि परिजनों ने युवक के शव का बिना पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार कर दिया है लेकिन युवक नशे का टीका लगाने का आदी था और स्थानीय आप नेता का रिश्तेदार था।

भोपाल गैस त्रासदी के कई हैं दर्दनाक पहलू ; आखिर एंडरसन को किसने भगाया?

मृतक की पहचान मनु लुभाना निवासी शहीद बाबा दीप सिंह नगर के रूप में हुई है। मनु की मां अलग किराये के मकान में रहती है। कुछ समय से वह अपने परिवार से अलग ही रह रही है। इसी दुख के चलते मनु के पिता निर्मल सिंह की छह माह पहले मौत हो गई थी। शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने बदबू आने पर घर का ताला तोड़कर देखा तो मनु का शव पड़ा था। शव के आसपास कोल्ड ड्रिंक व जूस की खाली बोतलें पड़ी थीं।(एएमएपी)